Edited By Niyati Bhandari,Updated: 15 Feb, 2025 03:33 PM
![garlic for good luck in astrology](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_35_483838989saturdayupay-ll.jpg)
Garlic for good luck in astrology: भारतीय रसोई में लहसुन का बहुत इस्तेमाल किया जाता है जो भोजन के स्वाद को अलग अंदाज देता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह लहसुन ज्योतिषीय रूप से भी बहुत महत्व वाला होता है और इससे जुड़े उपाय जीवन में सकारात्मकता लाते...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Garlic for good luck in astrology: भारतीय रसोई में लहसुन का बहुत इस्तेमाल किया जाता है जो भोजन के स्वाद को अलग अंदाज देता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह लहसुन ज्योतिषीय रूप से भी बहुत महत्व वाला होता है और इससे जुड़े उपाय जीवन में सकारात्मकता लाते हुए सोए हुए भाग्य को जगाने का काम करते हैं। लहसुन से कई तरह के उपाय किए जा सकते हैं, जिनसे आपके जीवन के कई दुख दूर हो सकते हैं।
![PunjabKesari Garlic for good luck in astrology](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_48_553419217garlic.jpg)
पर्स में रखें लहसुन की एक कली
वास्तु शास्त्र के अनुसार लहसुन न केवल नजरदोष दूर करने के लिए कारगर है, बल्कि इसका एक कमाल का उपाय आपको मालामाल भी बना सकता है। इसके लिए आपको अपने पर्स में लहसुन की एक कली रखनी होगी। यह उपाय आपको शनिवार के दिन करना होगा। इससे आपकी जेब हमेशा रुपयों से भरी रहेगी।
![PunjabKesari Garlic for good luck in astrology](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_19_198758797super-foods-for-bp--garlic.jpg)
तिजोरी में लपेट कर रखें लहसुन
यदि आपके हाथ में पैसे टिकते नहीं हैं तो इसके लिए घर-दुकान में जो भी तिजोरी रखी हो, उसमें एक लहसुन को कपड़े में लपेट कर रख दें। इससे आपके यहां धन टिका रहेगा।
![PunjabKesari Garlic for good luck in astrology](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_15_068425833organic-garlic_large_997af56a-0ab6-49a0-893a-9eb4f1130d83.jpg)
सपनों से लगता है डर तो अपने तकिए के नीचे रखें लहसुन
जिन लोगों को रात में डरावने सपने आते हैं, उन्हें रात को सोते समय अपने तकिए के नीचे लहसुन की दो या तीन कलियां रखनी चाहिएं। सुबह उठकर इनको किसी चौराहे में फैंक दें। इससे आपकी समस्या दूर हो जाएगी।
![PunjabKesari Garlic for good luck in astrology](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_9image_10_59_417428958garlic.jpg)
नजर लगने पर साबुत लाल मिर्च के साथ जलाएं लहसुन
यदि बच्चे बराबर बीमार हो रहे हैं, तो लहसुन की 7 कलियों को उनके शरीर से उतारकर 5 लाल साबुत मिर्च के साथ जला दें। इससे नजरदोष से छुटकारा मिलेगा और बीमारी जल्द दूर होगी।
![PunjabKesari Garlic for good luck in astrology](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_9image_18_14_514946118garlic.jpg)
व्यापार में होगी तरक्की, मुख्य द्वार पर बांधें लहसुन की 5 कलियां
बिजनैस में आ रही आर्थिक परेशानियों के लिए भी लहसुन का उपाय खास है। शनिवार के दिन दुकान या फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर लहसुन की 5 कलियों को किसी लाल कपड़े में बांधकर लटका दें। इस उपाय से व्यापार में आ रही आर्थिक बाधा दूर होती है।
![PunjabKesari Garlic for good luck in astrology](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_10image_15_27_595763968garlic.jpg)
गृह कलह शांत करने में मददगार
सुख-शांति के लिए भी लहसुन का उपाय खास है। इसके लिए शनिवार के दिन एक डंडी में लहसुन की सात कलियों को फंसाकर घर के आंगन या छत पर रख दें। ऐसा करने से नजर दोष दूर होता है। साथ ही धन की समस्या का भी समाधान निकलता है।
![PunjabKesari Garlic for good luck in astrology](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_48_544928930garlic.jpg)