Gau Seva Dham: भरत मिलाप मेले में दिया लम्पी रोग से बचाव का संदेश

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 08 Oct, 2022 09:03 AM

gau seva dham

हर वर्ष की भांति दशहरा के एक दिन बाद होने वाले कोसीकलां के ऐतिहासिक भरत मिलाप मेले में कई झांकियों का प्रदर्शन किया गया। भगवान की सुदंर सवारी से लेकर आज्ञाकारी पुत्र तक कई प्रकार की झांकी निकाली गई।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Gau Seva Dham: हर वर्ष की भांति दशहरा के एक दिन बाद होने वाले कोसीकलां के ऐतिहासिक भरत मिलाप मेले में कई झांकियों का प्रदर्शन किया गया। भगवान की सुदंर सवारी से लेकर आज्ञाकारी पुत्र तक कई प्रकार की झांकी निकाली गई। गौ सेवा धाम ने इस अवसर पर भावपूर्ण लीला का मंचन करते हुए गौवंश को लम्पी बीमारी से बचाव हेतू जागरूकता का संदेश दिया। वर्तमान में गायों में लम्पी नामक महामारी फैली हुई है। जिसकी चपेट में कई लाख गौवंश आ चुके हैं। पशुपालक भी इस गंभीर समस्या को लेकर अत्यंत चितिंत हैं। जिसके चलते इनके सामने रोजगार की समस्या आ रही है। लाखों की भीड़ में गौ सेवा धाम ने इस ज्वंलत विषय पर जागरूकता का कार्य करके एक अच्छी पहल की है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

लम्पी महामारी के लक्षणः
गाय के शरीर पर कईं फोड़े होना, तेज बुखार का आना और अत्यधिक कमजोरी।
 
बचाव के उपायः समय से टीकाकरण करायें, पानी में फिटकरी तथा नीम के पत्ते डालकर गाय को नहलायें, दलिया, चुनी, चोकर आदि पौष्टिकर आहार प्रदान करें और सक्रंमित गाय का दूध अच्छे से उबालकर प्रयोग में लें।

इस अनोखी सोच के चलते गौसेवा धाम की झांकी दर्शकों के मध्य विशेष आकर्षण का केद्रं रही। देखने में आ रहा है कि इस बीमारी के होने पर कई पशु पालक अपनी गायों को घर से बाहर छोड़ दे रहे हैं जबकि आवश्यकता उनके उपचार कराने की है। उचित उपचार मिलने से कई गौवंश इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। मेले का आनंद लेने हेतू दूर-दराज से लोगों का आना सुबह से ही प्रांरभ हो गया था। संवेदनशीलता के कारण कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौवंद रही। इसकी देख-रेख के लिये छाता एस.डी.म ने मेले के मध्य आकर सुरक्षा व्यवस्था का खुद से निरीक्षण किया। सम्पूर्ण कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तथा पी.ए.सी के जवान उपस्थित रहे। भरत मिलाप मेले के सफल आयोजन में श्री रामलीला सेवा संस्थान, प्रशासन, झांकी प्रतिभागी तथा समस्त जनता जनार्दन का पूर्ण सहयोग रहा।

PunjabKesari kundli

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!