Edited By Prachi Sharma,Updated: 26 Mar, 2025 11:02 AM

करमन बॉर्डर, होडल स्थित गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में दिनांक 25 मार्च को एक दिव्य और ऐतिहासिक अवसर पर बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
करमन बॉर्डर, होडल स्थित गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में दिनांक 25 मार्च को एक दिव्य और ऐतिहासिक अवसर पर बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के आगमन पर देवी चित्रलेखा और उनके परिवारजनों द्वारा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। यह पावन स्थल पूज्या देवी चित्रलेखा जी के सानिध्य में असहाय एवं बीमार गौवंश हेतु निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का संचालन कर रहा है।
पीठाधीश श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने अस्पताल में गौवंश की देखभाल, आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और निस्वार्थ सेवा कार्यों का अवलोकन किया। वे इस अद्वितीय गौ सेवा मिशन से अत्यंत प्रभावित हुए और पूज्या देवी जी, उनके पिताजी एवं सभी परिवारजनों के अतुलनीय समर्पण एवं निस्वार्थ सेवा भावना की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही, उन्होंने निर्माणाधीन भारत के प्रथम बहुमंजिला गौ हॉस्पिटल के लिए अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद भी प्रदान किए।
अपने प्रेरणादायक संदेश में उन्होंने कहा—
हम भारतीय नर में नारायण देखते हैं, तो गौ सेवा धाम में भर्ती हर जीव में शिव देख जाता है।
इस प्रकार के प्रकल्प ब्रिज क्षेत्र में केवल गौ माता ही नहीं अपितु निराश्रित सभी जीवों के हेतु सेवा मिल रही है। साथ ही बोले कि वो बालाजी बाबा के चरणों में प्रार्थना करते हैं कि ये सेवा यूं ही निरंतर चलती रहे।
"गौ सेवा केवल एक सेवा नहीं, बल्कि धर्म और संस्कारों का पालन है। हम सभी सनातनी भाइयों और बहनों को ऐसे पावन कार्यों से अवश्य जुड़ना चाहिए, ताकि गौ माता की रक्षा और सेवा सुनिश्चित हो सके।"
इस पावन अवसर पर उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने जय सीताराम और जय गौ माता के गगनभेदी जयकारों से संपूर्ण परिसर को भक्तिमय बना दिया। यह आयोजन गौ सेवा एवं सनातन संस्कृति के प्रति अटूट आस्था का प्रतीक बना और श्रद्धालु जनों को प्रेरणा एवं उत्साह से भर दिया।