Edited By Niyati Bhandari,Updated: 08 Apr, 2020 08:56 AM
![gazetted holiday on the birthday of shri guru nabha das](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2020_4image_08_55_062206526nabhadassji-ll.jpg)
पंजाब सरकार ने श्री गुरु नाभा दास के जन्म दिवस पर 8 अप्रैल को आरक्षित छुट्टी की बजाय गजटिड छुट्टी का ऐलान किया है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चंडीगढ़(अश्वनी): पंजाब सरकार ने श्री गुरु नाभा दास के जन्म दिवस पर 8 अप्रैल को आरक्षित छुट्टी की बजाय गजटिड छुट्टी का ऐलान किया है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पर्सोनल विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पंजाब सरकार के सभी कार्यालय, बोर्ड, कार्पोरेशन और अन्य सरकारी शैक्षिक संस्थाएं बंद रहेंगे। प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए पर्सोनल विभाग द्वारा 25 मार्च को जारी पत्र में दिखाए जरूरी सेवाओं से जुड़े विभाग व कार्यालय 8 अप्रैल को आम दिनों की तरह काम करेंगे।