Edited By Niyati Bhandari,Updated: 14 May, 2023 10:12 AM
आज बात करेंगे कन्या लग्न जातकों के बारे में कि उन्हें कौन सा स्टोन पहनना चाहिए और कौन सा नहीं। ज्योतिष में चार या पांच तरीके बताए गए हैं,
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Gem Astrology: आज बात करेंगे कन्या लग्न जातकों के बारे में कि उन्हें कौन सा स्टोन पहनना चाहिए और कौन सा नहीं। ज्योतिष में चार या पांच तरीके बताए गए हैं, जिससे ग्रहों के उपाय किए जाते हैं। सबसे अच्छा तरीका मंत्र जाप माना जाता है। उसके बाद आते हैं यंत्र। तीसरा उपाय है दान करना। सबसे महंगे उपाय रत्नों के माने जाते हैं। ये उपाय हर कोई नहीं करता लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं, जो रत्नों को धारण करके अपनी मुसीबतों का हल निकालते हैं। कुछ लोगों को इसके पॉजिटिव या नेगेटिव हर तरह का प्रभाव देखने को मिलता है। तो आइए जानते हैं, कन्या लग्न वालों को किस तरह का रत्न पहनना चाहिए।
Which stone should be worn by virgo ascendant कौन सा स्टोन पहनें कन्या लग्न वाले- आपकी कुंडली में लग्न के स्वामी बनते हैं बुध। बुध का स्टोन पन्ना आप पूरी उम्र के लिए धारण कर सकते हैं। दूसरे भाव के स्वामी शुक्र बनते हैं। जहां पर शुक्र की एक राशि पड़ी है भाग्य स्थान में। शुक्र मारकेश भी हैं और शुक्र की मूलत्रिकोण राशि दूसरे भाव में है। लिहाजा यहां पर आपको शुक्र का स्टोन डालने से परहेज करना चाहिए। यदि शुक्र की महादशा चल रही है तो आप ये स्टोन धारण कर सकते हैं लेकिन शुक्र 2,6,12,8 में नहीं होनी चाहिए। ये चार भाव ऐसे हैं जहां फल आकर उलटे प्रभाव करते हैं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तीसरा स्टोन है शनि का। शनि आपकी कुंडली में पंचम स्थान के स्वामी हैं। शनि का स्टोन नीलम पूरी उम्र के लिए पहना जा सकता है। शनि की एक राशि छठे भाव में है। इससे आपको नुकसान हो सकता है। यदि शनि की महादशा चल रही है तो ये स्टोन धारण कर सकते हैं।
एक स्टोन है मंगल का मूंगा जो आपको कभी भी धारण नहीं करना चाहिए। मंगल आपकी कुंडली में करेज वाले भाव के स्वामी बनते हैं। मंगल आगे जाकर अष्टम के भी स्वामी बन जाते हैं। मंगल की एक राशि वृश्चिक तीसरे भाव में है। तीसरा भाव अष्टम का अष्टम होता है। ऐसे में आपको ये स्टोन धारण नहीं करना चाहिए।
चंद्रमा का स्टोन आप धारण कर सकते हैं। सूर्य का रूबी भी आप धारण कर सकते हैं। गुरु आपकी कुंडली में दोनों केंद्रों के स्वामी होते हैं। पुखराज को धारण कर सकते हैं।
यदि आप रूबी का स्टोन डाल रहे हैं तो रविवार के दिन उसे डालें और कच्ची लस्सी से उसे साफ कर लें और सूर्य के मंत्रों का जाप करते हुए इस स्टोन को पहन लें।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728
![PunjabKesari kundli](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_59_353167364image-4.jpg)