Edited By Prachi Sharma,Updated: 02 Jan, 2024 07:51 AM
धर्म परिवर्तन की घटना में कथित संलिप्तता के लिए एक पादरी को सोमवार को उत्तरी गोवा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा ‘फाइव पिलर चर्च’ के पादरी डोमनिक
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
पणजी (अनस): धर्म परिवर्तन की घटना में कथित संलिप्तता के लिए एक पादरी को सोमवार को उत्तरी गोवा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा ‘फाइव पिलर चर्च’ के पादरी डोमनिक डिसूजा के खिलाफ प्राथमिकी में ‘चमत्कारी इलाज’ कानून की धाराएं लगाई गई हैं।
पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने कहा कि डिसूजा की पत्नी और उत्तरी गोवा के सियोलिम में स्थित चर्च के अज्ञात सदस्यों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।