Edited By Prachi Sharma,Updated: 25 Jan, 2024 11:18 AM
![gold astrology](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_1image_11_17_359700460goldastrology-ll.jpg)
सोने के गहने पहनना किसे पसंद नहीं होता। हर कोई यही चाहता है कि उसकी तिजोरी सोने के गहनों से भरी रहे। चाहे पूजा-पाठ हो या फिर कोई
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Gold Astrology: सोने के गहने पहनना किसे पसंद नहीं होता। हर कोई यही चाहता है कि उसकी तिजोरी सोने के गहनों से भरी रहे। चाहे पूजा-पाठ हो या फिर कोई शादी हर जगह इन्हें पहना जाता है। बता दें कि सुंदरता को बढ़ाने के साथ-साथ ये ज्योतिष शास्त्र में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। कहते हैं कि ग्रहों को शांत करने के लिए भी इन्हें पहना जाता है। सोने को शुभता का कारक माना जाता है। इन्हें पहनते समय अगर कुछ मंत्रों का जाप किया जाए तो जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
Benefits of chanting mantra मंत्र जाप के फायदे
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोना धारण करने से धारण करने से सूर्य की ऊर्जा मिलती है। इनको धारण करते समय सूर्य देव के मंत्रों का जाप करना बेहद ही शुभ माना जाता है। ऐसा करने से व्यक्ति की खूबसूरती में बढ़ोतरी होती है और कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है। इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि ऐसा करने से आर्थिक दशा पहले से और भी ज्यादा बेहतर हो जाती है।
![PunjabKesari Gold Astrology](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_16_144008587gold-astrology-4.jpg)
Chant these mantras of Sun God सूर्य देव के इन मंत्रों का करें जाप
![PunjabKesari Gold Astrology](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_16_141976278gold-astrology-3.jpg)
Surya Gayatri Mantra सूर्य गायत्री मंत्र
ॐ भास्कराय विद्महे महातेजाय धीमहि।
तन्नो आदित्यः प्रचोदयात्।
Beej Mantra of Sun God सूर्य देव का बीज मंत्र
सूर्य बीज मंत्र - ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः।
सूर्य मंत्र- आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि। तन्नो सूर्यः प्रचोदयात्।
![PunjabKesari Gold Astrology](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_16_139163800gold-astrology-2.jpg)
Wear gold on this day इस दिन पहने सोना
मान्यताओं के अनुसार सोना हमेशा शुभ दिन और मुहूर्त और देखकर ही पहनना चाहिए। सोना धारण करने के लिए शुभ दिन- रविवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार।
![PunjabKesari Gold Astrology](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_16_136976342gold-astrology-1.jpg)