Edited By Prachi Sharma,Updated: 11 Jul, 2024 07:37 AM
सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में योगा करने वाली अर्चना मकवाना ऑनलाइन पुलिस की जांच में शामिल हो गई। जानकारी के मुताबिक अर्चना ने अपनी स्टेटमैंट पुलिस को भेज दी। गौरतलब है कि
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (सर्बजीत): सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में योगा करने वाली अर्चना मकवाना ऑनलाइन पुलिस की जांच में शामिल हो गई। जानकारी के मुताबिक अर्चना ने अपनी स्टेटमैंट पुलिस को भेज दी। गौरतलब है कि अमृतसर पुलिस ने अर्चना मकवाना को जो नोटिस भेजा था, उसके आधार पर वह जांच में शामिल हुई और उसने पुलिस में बयान दर्ज करवा दिए।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में 7 साल की सजा हो सकती है। गौरतलब है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की शिकायत के आधार पर अर्चना के खिलाफ अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है।