Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 Dec, 2023 07:29 AM
जिनकी भी जन्म तारीख 4, 13, 22, 31 है, वे सब मूलांक 4 के अंतर्गत आते हैं l जिनका मूलांक चार होता है। इनके स्वामी भारतीय मतानुसार राहु एवं पाश्चात्य मतानुसार हर्षल को माना गया है। मूलांक चार के
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Good luck 2024 For Radix 4: जिनकी भी जन्म तारीख 4, 13, 22, 31 है, वे सब मूलांक 4 के अंतर्गत आते हैं l जिनका मूलांक चार होता है। इनके स्वामी भारतीय मतानुसार राहु एवं पाश्चात्य मतानुसार हर्षल को माना गया है। मूलांक चार के प्रभाववश आप अपने जीवन में सहसा एवं आश्चर्यजनक प्रगति प्राप्त करेंगे। आपके जीवन में कई असंभावित घटनायें भी घटेंगी। एकाध घटनायें ऐसी भी घटित होंगी जो कि आपका कैरियर बदल देंगी। आप एक संघर्षशील व्यक्ति के रूप में जाने जायेंगे आपकी विचार धारा भी आम धारणा से प्रायः अलग होगी। जमाने से आप काफी आगे की सोच रखेंगे तथा अपना विरोध प्रकट करने की आदत के कारण आप अपने आलोचक स्वयं तैयार करेंगे।
पुरानी प्रथाओं, रीतियों के विरोधी रहेंगे तथा उनमें सुधार करने की पूरी कोशिश करेंगे। आप अपने कार्यक्षेत्र में पुरानी प्रथाओं को नवीन रूप में ढालने की भी कोशिश करेंगे। अपने जीवन में आप धन संग्रह अधिक नहीं कर पायेंगे, लेकिन नाम, यश अधिक प्राप्त करेंगे। समाज में आमूल-चूल परिवर्तन देखना आपका स्वभाव रहेगा। यदि आप अपनी संघर्ष करने की प्रवृत्ति पर अंकुश रखकर सहनशील तथा सहिष्णु बन सकें और शत्रुता कम पैदा करेंगे तो अपने जीवन में अधिक सफलता अर्जित करेंगे।
आपकी विचारधारा सुधार वाली होने से आप समाज में अच्छी ख्याति प्राप्त करेंगे लेकिन यह ख्याति स्थिर नहीं रहेगी। कभी तो उच्चता के शिखर पर होगी और कभी मन्द। अतः आपको निरन्तर कार्य में लगे रहना पड़ेगा और नये-नये परिवर्तन, आविष्कारों द्वारा अपना नाम रोशन करते रहना होगा।
वर्ष 2024 का अंक 8, मूलांक 4 वालों का मित्र अंक होने की वजह से इस वर्ष आपको सुख-सुविधा आसानी से प्राप्त हो जाएगी l इस वर्ष समय का सदुपयोग करें अन्यथा पछताना पढ़ सकता है l
शुभ रंग – काला
शुभ अंक – 1, 4, 8
शुभ वार – बुधवार, शुक्रवार
शुभ माह – जनवरी, अप्रैल, अगस्त
शुभ धातु – सीसा
शुभ रत्न – गोमेद, कला हकीक
व्रत – शनिवार का
अनुकूल देवता – मां दुर्गा
मंत्र - ऊँ भ्राँ भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः।।
जीवन में राहू ग्रह के शुभ प्रभावों की वृद्धि हेतु गुरु गायत्री मंत्र का प्रातः स्नान के बाद ग्यारह, इक्कीस या एक सौ आठ बार जप करना लाभप्रद रहेगा।
राहू गायत्री मंत्र - ऊँ शिरोरूपाय विद्महे अमृतेशाय धीमहि तन्नो राहुः प्रचोदयात्।।
आचार्य अनुपम जौली
anupamjolly@gmail.com