Edited By Niyati Bhandari,Updated: 06 Nov, 2024 08:37 AM
Gopashtami 2024: गोपाष्टमी हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। सनातन धर्म में गोपाष्टमी के दिन गौ माता और उनके बछड़ों को सजाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है। गोपाष्टमी का त्योहार पूरे ब्रज क्षेत्र में बड़ी ही धूमधाम के...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Gopashtami 2024: गोपाष्टमी हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। सनातन धर्म में गोपाष्टमी के दिन गौ माता और उनके बछड़ों को सजाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है। गोपाष्टमी का त्योहार पूरे ब्रज क्षेत्र में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन गौ माता की पूजा करने से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है। साथ ही मन की हर मनोकामना पूरी होती है। तो आइए जानते हैं, गोपाष्टमी के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में-
Gopashtami 2024 Puja auspicious time गोपाष्टमी 2024 पूजा शुभ मुहूर्त
गोपाष्टमी 9 नवम्बर दिन शनिवार को मनाई जाएगी। गोपाष्टमी की अष्टमी तिथि की शुरुआत 08 नवंबर 2024 को रात 11 बजकर 56 मिनट पर होगी और इसका समापन 9 नवंबर 2024 को रात 10 बजकर 45 मिनट पर होगी। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक, गोपाष्टमी 9 नवंबर दिन शनिवार को मनाई जाएगी।
Method of worshiping Gopashtami गोपाष्टमी पूजा विधि
गोपाष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें।
इस दिन गाय माता को हरा चारा खिलाएं और गौशाला जाकर गाय की सेवा करें।
इसके बाद पूजा घर की साफ-सफाई करने के बाद गंगा जल का छिड़काव करें।
फिर एक चौकी गाय माता की बछड़े के साथ एक तस्वीर स्थापित करें और रोली या चंदन का तिलक लगाएं।
इसके बाद गौ माता को फूल अर्पित करें और तस्वीर के समक्ष घी का दीपक जलाएं।
इस दिन गाय को चारे के साथ गुड़ का भोग लगाएं। माना जाता है कि इस दिन गौ माता को गुड़ खिलाने से सूर्य दोष से मुक्ति मिलती है।