mahakumb

Government Job Prediction: जानें, आपके भाग्य में सरकारी नौकरी के योग हैं या नहीं

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 18 Jan, 2024 07:37 AM

government job prediction

सरकारी नौकरी हर किसी के भाग्य में नहीं होती है। ज्योतिषविद कहते हैं कि कुंडली, ग्रह-नक्षत्र की कुछ विशेष परिस्थितियां सरकारी नौकरी के योग का निर्माण करती हैं। आइए ज्योतिषाचार्य पंडित सुधांशु तिवारी जी से

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Government job Prediction astrology: सरकारी नौकरी हर किसी के भाग्य में नहीं होती है। ज्योतिषविद कहते हैं कि कुंडली, ग्रह-नक्षत्र की कुछ विशेष परिस्थितियां सरकारी नौकरी के योग का निर्माण करती हैं। आइए ज्योतिषाचार्य पंडित सुधांशु तिवारी जी से जानते हैं कि आखिर कुंडली में सरकारी नौकरी के योग कब और कैसे बनते हैं ?

PunjabKesari Government Job Prediction

जानें, किन लोगों की कुंडली में होता है सरकारी नौकरी का योग
ग्रह-नक्षत्र की खास परिस्थितियों से बनता है सरकारी नौकरी का योग। ज्यादातर लोग जीवन में एक बार सरकारी नौकरी करने का ख्वाब जरूर देखते हैं। इसके लिए छात्र जमकर तैयारी भी करते हैं लेकिन सरकारी नौकरी हर किसी के भाग्य में नहीं होती है। ज्योतिषविद कहते हैं कि कुंडली ग्रह-नक्षत्र की कुछ विशेष परिस्थितियां सरकारी नौकरी के योग का निर्माण करती हैं।

वैसे तो नौकरी का मुख्य कारक शनि होता है लेकिन नौकरी पाने में अन्य पाप ग्रहों की भी विशेष भूमिका होती है। कुंडली का छठे और ग्यारहवें भाव का नौकरी से सीधा कनेक्शन होता है। इनके स्वामी भी नौकरी पाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। कुंडली में अग्नि और पृथ्वी तत्व की राशियां नौकरी पाने में खूब सहायता करती हैं।

PunjabKesari Government Job Prediction

कब मिलती है सरकारी नौकरी ?
जब कुंडली में सूर्य या चंद्रमा में से कोई एक मजबूत हो
जब कुंडली में पंच महापुरुष योग में से एक या ज्यादा योग हों
जब शनि की स्थिति मजबूत हो और शनि की साढ़े साती या ढैय्या चल रही है
हाथ में सूर्य की दोहरी रेखा हो
हाथ में बृहस्पति के पर्वत पर क्रॉस हो

कब आती है सरकारी नौकरी मिलने में बाधा ?
जब बृहस्पति की स्थिति काफी ज्यादा मजबूत हो
जब कुंडली में ग्रहण योग या गुरु चांडाल योग हो
जब कुंडली में शनि का सम्बन्ध धन स्थान से हो
जब हथेलियों का रंग कालापन लिए हुए हो या इनके बीच में तिल हो
जब हाथ में सूर्य का वलय हो या भाग्य रेखा टूटी हो

सरकारी नौकरी पाने के उपाय
सरकार नौकरी पाने के लिए प्रयास के साथ-साथ कुछ उपाय करने भी जरूरी हैं
 नित्य प्रातः अपने माता-पिता के चरण स्पर्श करें
 उगते हुए सूर्य को जल अर्पित करें
 प्रातः और सायं 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें
 सलाह लेकर एक माणिक्य अथवा नीलम धारण करें
 हल्के लाल रंग का खूब प्रयोग करें

आचार्य पंडित सुधांशु तिवारी
प्रश्न कुण्डली विशेषज्ञ/ ज्योतिषाचार्य
9005804317

PunjabKesari Government Job Prediction

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!