Edited By Jyoti,Updated: 11 Aug, 2019 01:49 PM
12 अगस्त यानि कल इस साल के श्रावण माह का आख़िरी सोमवार है। 15 अगस्त को 2019 के सावन का अंतिम दिन है। इसलिए ज्योतिष के शास्त्र अनुसार अब शिव भक्तों के पास भगवान शंकर को खुश करने के लिए केवल 4 दिन बाकी है।