Edited By Niyati Bhandari,Updated: 14 Dec, 2023 07:39 AM
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख व हत्या और साध्वियों से रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम को पैरोल दिए जाने को कानून व्यवस्था के लिए खतरा बताते हुए पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चंडीगढ़ (रमेश हांडा): डेरा सच्चा सौदा प्रमुख व हत्या और साध्वियों से रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम को पैरोल दिए जाने को कानून व्यवस्था के लिए खतरा बताते हुए पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से एक याचिका दाखिल हुई थी जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने हरियाणा सरकार व जेल प्रशासन को अगली सुनवाई पर कोर्ट में पैरोल का सारा रिकार्ड लाने को कहा है ताकि कोर्ट जान सके कि पैरोल को लेकर कितनी एप्लीकेशन पैंडिंग हैं।
कोर्ट ने सवाल उठाया कि क्या गुरमीत राम रहीम ही एक बंदी है जिसे बार-बार पैरोल दी जा रही है जबकि ऐसी सैंकड़ों अपील सरकार व जेल प्रशासन के पास पैंडिंग हैं। याचिका में कहा गया है कि राम रहीम पैरोल पर जाने के बाद मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा है जोकि उसके खिलाफ दर्ज अन्य मामलों में गवाहों को प्रभावित कर सकता है। यहां तक कि अपने करीबियों से मिल कर वह साजिश भी रच सकता है। याची ने कहा है कि राम रहीम को पैरोल देने के लिए हरियाणा सरकार ने नियमों में फेरबदल कर दिया जोकि सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए किया गया है।