Edited By Niyati Bhandari,Updated: 07 Nov, 2022 08:53 AM
पाकिस्तान में श्री गुरु नानक देव जी के जयंती समारोह में शामिल होने के लिए सिख श्रद्धालुओं को कराची से ननकाना साहिब ले जा रही रेलगाड़ी के 3 कोच के शोरकोट और पीर महल के बीच पटरी से नीचे उतरने को रेल अधिकारियों ने आतंकवादी घटना बताया है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
गुरदासपुर, (विनोद): पाकिस्तान में श्री गुरु नानक देव जी के जयंती समारोह में शामिल होने के लिए सिख श्रद्धालुओं को कराची से ननकाना साहिब ले जा रही रेलगाड़ी के 3 कोच के शोरकोट और पीर महल के बीच पटरी से नीचे उतरने को रेल अधिकारियों ने आतंकवादी घटना बताया है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
रेलवे के लाहौर डिवीजनल सुपरिंटैंडैंट हनीफ गिल ने यह स्वीकार किया कि अभी प्राथमिक जांच में पाया गया है कि रेलवे ट्रैक की फिश प्लेटों से छेड़छाड़ की गई थी इसलिए इस घटना को किसी आतंकवादी घटना के होने से इंकार नही किया जा सकता परंतु सही जानकारी इस मामले की जांच करने के बाद ही सामने आएगी।