The Art of Living India- मॉरीशस में गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर का हुआ भव्य स्वागत

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 06 Sep, 2024 06:43 AM

gurudev sri sri ravi shankar visits mauritius

वैश्विक मानवतावादी और आध्यात्मिक गुरु गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर इस समय मॉरीशस की चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं, जहां मॉरीशस गणराज्य के राष्ट्रपति माननीय श्री पृथ्वीराज सिंह रूपन और माननीय प्रधानमंत्री श्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ ने गुरुदेव का...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

बेंगलुरु: वैश्विक मानवतावादी और आध्यात्मिक गुरु गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर इस समय मॉरीशस की चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं, जहां मॉरीशस गणराज्य के राष्ट्रपति माननीय श्री पृथ्वीराज सिंह रूपन और माननीय प्रधानमंत्री श्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ ने गुरुदेव का गर्मजोशी से स्वागत किया।

प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक के दौरान, गुरुदेव ने मॉरीशस की संस्कृति के संरक्षण और मॉरीशस को नशा मुक्त करने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। गुरुदेव ने मॉरिशस के राष्ट्रपति से भी मुलाकात की जहां उन्होंने युवा सशक्तिकरण, तनाव उन्मूलन कार्यक्रमों और जेल कार्यक्रम सहित विभिन्न आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रमों के बारे में भी बातचीत की। इन कार्यक्रमों से मॉरिशस में काफी सकारात्मक बदलाव देखा जा रहा है। गुरुदेव ने मॉरीशस में आयुर्वेद की शुरूआत की भी बात कही। 

गुरुदेव की यात्रा के दौरान मॉरीशस में आर्ट ऑफ लिविंग के जेल कार्यक्रमों की व्यापक सफलता को देखते हुए उन्हें जारी रखने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जाएगा । इन पुनर्वास कार्यक्रमों का उद्देश्य, कैदियों को तनावमुक्त कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने में मदद करना है। जेल कार्यक्रमों के माध्यम से कैदियों का पुनर्वास, समाज में फैले हिंसा के चक्र को तोड़ने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 

गुरुदेव ने कहा, “उनके भीतर के सबसे बुरे गुणों ने उन्हें जेल में पहुंचा दिया, लेकिन आध्यात्मिकता उनके भीतर के सर्वश्रेष्ठ गुणों से उनका परिचय कराती है, वे अच्छे नागरिक बनते हैं और समाज में सकारात्मक योगदान देते हैं। ”

यात्रा का पहला दिन एक सार्वजनिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ, जिसमें ज्ञान, ध्यान और सत्संग शामिल था। माननीय राष्ट्रपति, विपक्ष के सदस्यों और प्रमुख सरकारी अधिकारियों के साथ हजारों मॉरीशसवासियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। गणमान्य व्यक्तियों में नेशनल असेंबली के अध्यक्ष श्री एड्रियन डुवाल, भारत की उच्चायुक्त महामहिम नंदिनी सिंगला, मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी लेडी सरोजिनी जुगनौथ, विपक्ष के नेता माननीय अरविंद बूलेल, विदेश मंत्री श्री एलन गानू, सार्वजनिक अवसंरचना मंत्री, श्री बॉबी हुरीराम, सिविल सेवा मामलों के मंत्री, श्री अंजिव रामधन, सहकारिता मंत्री, श्री नवीन रामयेद और स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री, श्री कैलाश जगतपाल कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान गुरुदेव पेल्स, गुडलैंड्स और वूटन सहित विभिन्न स्थानों पर कई सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे और साथ ही ज्ञान, मंत्रोच्चार और सत्संग में शामिल होंगे।

"मैं मॉरीशस को दुनिया के हैप्पिनेस इंडेक्स में ऊपर जाते हुए देखना चाहता हूं," - गुरुदेव।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!