Edited By Prachi Sharma,Updated: 20 Aug, 2024 07:25 AM
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज रक्खड़ पुन्नयां के अवसर पर बाबा बकाला में स्थित गुरुद्वारा नौवीं पातशाही में माथा टेका और पंजाब के कल्याण के लिए अरदास की।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जालंधर/चंडीगढ़ (धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज रक्खड़ पुन्नयां के अवसर पर बाबा बकाला में स्थित गुरुद्वारा नौवीं पातशाही में माथा टेका और पंजाब के कल्याण के लिए अरदास की।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वह वाहेगुरु से इतनी शक्ति व आशीर्वाद मांगने आए हैं जिससे वह पंजाबियों से किए सभी वायदों को पूरा करके पंजाब को रंगला पंजाब बनाने में कामयाब हो सकें।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस अवसर पर लोगों व बच्चों से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की समस्याओं का सामना सरकारी दफ्तरों में तो नहीं करना पड़ता। मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ., एन.आर.आई. मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल तथा अन्य अधिकारी भी थे। मुख्यमंत्री ने कतार में लगकर प्रसाद भी लिया।