Edited By Niyati Bhandari,Updated: 07 Aug, 2023 08:26 AM
इटली के ‘पसियानो द पोर्देनोने’ स्थित गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु नानक देव जी के स्वामित्व को लेकर संगत और गुरुद्वारे के प्रबंधन के बीच चल रही लड़ाई ने
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
रोम (दलवीर कंठ): इटली के ‘पसियानो द पोर्देनोने’ स्थित गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु नानक देव जी के स्वामित्व को लेकर संगत और गुरुद्वारे के प्रबंधन के बीच चल रही लड़ाई ने सिख सिद्धांत को खतरे में डाल दिया है।
पुरानी कमेटी के अध्यक्ष कुलविंद्र सिंह द्वारा सुरक्षा के नाम पर गुरुद्वारा साहिब पर गत 2 दिनों से ताला जड़ दिया गया है जिससे सिख समुदाय में भारी आक्रोश है। गुरुद्वारा साहिब का मालिकाना हक कुलविंद्र सिंह और उनके 4 साथियों के नाम पर बताया जा रहा है। गुरु ग्रंथ साहिब पिछले 2 दिनों से ताले के अंदर हैं जिसके चलते स्थिति तनावपूर्ण बन गई है।
कुलविंद्र सिंह प्रधान का कहना है कि एक सिख तालाबंद गुरुद्वारे के भीतर गुरु साहिब की सेवा कर रहा है जबकि संगत का कहना है कि जो सिख व्यक्ति गुरु साहिब की सेवा कर रहा है, वह विकलांग और बूढ़ा है इसलिए जो व्यक्ति अपना काम ठीक से नहीं कर सकता, वह गुरु साहिब की सेवा उपयुक्त ढंग से कैसे कर सकेगा। गुरुद्वारे पर ताला लगाने वाला अध्यक्ष कुलविंद्र सिंह गायब है। इस बेअदबी को रोकने के लिए सिख समुदाय ने गुरुद्वारा साहिब के बाहर मोर्चा लगा रखा है और दिन-रात कीर्तन और सिमरन किया जा रहा है। गुरुद्वारे के बाहर पुलिस भी बड़ी संख्या में मौजूद है।