Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 Jul, 2023 08:06 AM
गुरदासपुर/पाकिस्तान (विनोद): पाकिस्तान के राज्य पंजाब के साहीवाल जिले के पाकपटन इलाके में स्थित गुरुद्वारा श्री टिब्बा नानकसर साहिब खंडहर बनने
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
गुरदासपुर/पाकिस्तान (विनोद): पाकिस्तान के राज्य पंजाब के साहीवाल जिले के पाकपटन इलाके में स्थित गुरुद्वारा श्री टिब्बा नानकसर साहिब खंडहर बनने के कगार पर है। पाकिस्तान वक्फ बोर्ड तथा पाकिस्तान की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी पाकिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारों की संभाल करने में पूरी तरह से असफल रही है।
इस धार्मिक स्थान पर श्री गुरु नानक देव जी ने बाबा इब्राहिम फरीद सानी से बाबा फरीद जी की बाणी को इकट्ठा किया था जो बाद में श्री गुरु अर्जुन देव जी द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब में शामिल की गई थी। यहां गुरुद्वारा साहिब की सीमा में ही बाबा फरीद के वंशज बाबा फतेहशाह उल्ला नूरी चिश्ती के मकबरे तथा मस्जिद को बहुत ही अच्छे ढंग से साफ-सुथरा रखते हैं, वहीं पर प्रबंधकों द्वारा गुरुद्वारा साहिब की इमारत की अपेक्षा की जाती है। सूत्रों के अनुसार इस गुरुद्वारा साहिब की इमारत को गांव के लोग पशुओं के चारे को रखने के लिए प्रयोग करते हैं तथा इसकी दीवारों पर गोबर के उपले तथा कमरे गंदगी तथा पशुओं के चारे से भरे हुए हैं।