Edited By Prachi Sharma,Updated: 01 Jan, 2025 07:44 AM
हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रियों के लिए यात्रा खर्च की पहली और दूसरी किस्त के तौर पर 2,72,300 रुपए जमा करने की अंतिम तारीख 6 जनवरी तक बढ़ा दी है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (वार्ता): हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रियों के लिए यात्रा खर्च की पहली और दूसरी किस्त के तौर पर 2,72,300 रुपए जमा करने की अंतिम तारीख 6 जनवरी तक बढ़ा दी है। कमेटी द्वारा जारी परिपत्र में हज यात्रियों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की गई है। 6 जनवरी अंतिम तारीख है और इसके बाद किसी और तिथि विस्तार की संभावना नहीं है।
हज यात्री हज कमेटी की वैबसाइट या हज सुविधा ऐप के माध्यम से क्रैडिट कार्ड, डैबिट कार्ड, नैट बैंकिंग या यू.पी.आई. द्वारा ई-पेमैंट कर सकते हैं।