Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 Jun, 2024 07:23 AM
मक्का (सऊदी अरब) (एजैंसी) : इस साल सऊदी अरब में भीषण गर्मी के बीच हज यात्रा के दौरान 1,300 से अधिक
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मक्का (सऊदी अरब) (एजैंसी) : इस साल सऊदी अरब में भीषण गर्मी के बीच हज यात्रा के दौरान 1,300 से अधिक लोगों की मौत हुई है। सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी। हज के दौरान मौतें होना कोई असामान्य बात नहीं है, क्योंकि इस दौरान कई बार 20 लाख से ज्यादा लोग सऊदी अरब की यात्रा करते हैं। इसके अलावा, हज यात्रा के दौरान पूर्व में भगदड़ मचने की घटनाएं और महामारी भी फैल चुकी है। ‘जर्नल ऑफ इन्फेक्शन एंड पब्लिक हेल्थ' के अप्रैल संस्करण में प्रकाशित एक लेख के अनुसार, प्रत्येक वर्ष हज के लिए कम आय वाले देशों से लाखों लोग आते हैं ‘जिनमें से कई को हज-पूर्व स्वास्थ्य देखभाल सेवा बहुत कम या बिलकुल भी नहीं मिलती है।' इसमें कहा गया है कि एकत्रित लोगों में संक्रामक बीमारियां फैल सकती हैं।
हालांकि, इस साल मृतकों की संख्या से पता चलता है कि मौतों में वृद्धि का कारण कुछ और था। जॉर्डन और ट्यूनीशिया समेत कई देशों ने कहा है कि उनके कुछ यात्रियों की मौत मक्का के पवित्र स्थलों पर पड़ने वाली गर्मी के कारण हुई।