Breaking




Hanuman Janmotsav: हनुमान जयंती पर करें ये उपाय, ढैय्या-साढ़ेसाती से मिलेगी राहत

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Apr, 2025 09:23 AM

hanuman janmotsav

Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जन्मोत्सव को हनुमान जयंती के नाम से जाना जाता है। 12 अप्रैल 2025 में यह शनिवार के दिन पड़ रहा है। यदि इस दिन कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो ढैय्या-साढ़ेसाती से मिलेगी राहत।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जन्मोत्सव को हनुमान जयंती के नाम से जाना जाता है। 12 अप्रैल 2025 में यह शनिवार के दिन पड़ रहा है। इस दिन हनुमान जी की पूजा का महत्व अन्य दिनों की तुलना में अत्यधिक बढ़ जाता है। जीवन में चल रहे हर तरह के शोक और गंभीर से गंभीर रोग से छुटकारा पाने के लिए यह दिन बहुत उत्तम है। हनुमान जन्मोत्सव शनिवार को है, इस रोज 5 ग्रह मीन राशि में पंचग्रही योग बनाएंगे। यदि इस दिन कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो शनि के हर तरह के अशुभ प्रभाव से छुटकारा मिलता है विशेषकर ढैय्या-साढ़ेसाती से राहत मिलती है।

Hanuman Janmotsav: आज भी जीवित हैं हनुमान जी, ये है उनके घर का Address

Hanuman Janmotsav: आपको भी करने हैं हनुमान जी के दर्शन, करें इस मंत्र का जाप !

PunjabKesari Hanuman Janmotsav

पौराणिक मतानुसार शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है। इस दिन रूठे हुए शनि को मनाने के लिए विशेष पूजन कर्म करने का महत्व है। ज्योतिषशास्त्र के मतानुसार व्यक्ति की कुंडली में शनि की स्थिति काफी अधिक महत्वपूर्ण होती है। ज्योतिष शास्त्रो में शनि को अनेक नामों से सम्बोधित किया गया है, जैसे मंदगामी, सूर्य-पुत्र और शनिश्चर आदि।

PunjabKesari Hanuman Janmotsav

जन्मकुंडली में शनिदेव की शुभ या अशुभ स्थिति के कारण ही व्यक्ति का जीवन सुखों या दुखों से भरता है। हर व्यक्ति को अपने जीवनकाल में शनिदेव के प्रभाव आवश्यक रूप से झेलने पड़ते हैं तथा इससे कोई भी बच नहीं सकता। शनि का सर्वाधिक प्रभाव साढ़ेसाती व ढैय्या में ही झेलना पड़ता है।

Hanuman Janmotsav

शास्त्रों में ऐसा वर्णन आता है के शनि ग्रह को शांत करने के लिए हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहिए। पौराणिक कथाओं के अनुसार हनुमान जी ने शनि देव का घमंड तोड़ा था तब शनि देव ने हनुमान जी को वचन दिया था के उनके भक्तों को वो कभी पीड़ा नहीं देंगे। अतः सभी क्रूर ग्रह हनुमान जी के आगे कभी टिक नहीं सकते।

Hanuman Janmotsav

Remedies to get rid of Shani Dosh शनि दोष निवारण के लिए उपाय
हनुमान मंदिर में काजल चढ़ाएं।

उड़द के दानों पर सिंदूर लगाकर हनुमान जी पर अर्पित करें।

Hanuman Janmotsav

हनुमान की के चित्र पर तिल के तेल का दीपक जलाएं।

हनुमान जी के चित्र अथवा मूर्ती पर पीपल के पत्तों की माला चढ़ाएं।

Hanuman Janmotsav

सिर से 8 बार नारियल वारकर हनुमान जी के चरणों में रखें।

दक्षिणमुखी हनुमान जी का विधिवत पूजन कर मूंगे की माला से इस मंत्र का यथा संभव जाप करें।

Hanuman Janmotsav

मंत्र: वंदे सिंदूरवर्णाभं लोहितांबरभूषितम्। रक्तागंरागशोभाढ्यं शोणापुच्छं कपीश्वरम्॥

Hanuman Janmotsav

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8
IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!