Edited By Niyati Bhandari,Updated: 17 Mar, 2025 04:34 PM

Hanuman Jayanti 2025: श्री राम के दुलारे हनुमान जी का जन्मदिन हनुमान जयंती के रूप में मनाए जाने का विधान है। प्रत्येक वर्ष हनुमान जन्मोत्सव चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन नवनिधि के दाता हनुमान जी की खास पूजा की जाती है ताकि...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Hanuman Jayanti 2025: श्री राम के दुलारे हनुमान जी का जन्मदिन हनुमान जयंती के रूप में मनाए जाने का विधान है। प्रत्येक वर्ष हनुमान जन्मोत्सव चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन नवनिधि के दाता हनुमान जी की खास पूजा की जाती है ताकि संकटमोचन जीवन से हर संकट को नष्ट कर मंगल करें। हिंदू शास्त्रों में हनुमान जी की जन्मतिथि को लेकर मतभेद चले आ रहे हैं। कुछ शास्त्र हनुमान जी का जन्मोत्सव कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को मानते हैं व कुछ शस्त्र चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को मानते हैं। वास्तविकता में चैत्र पूर्णिमा हनुमान जी का जन्मदिवस है व कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी हनुमान जी का विजय दिवस है।

हनुमान जयंती 2025 डेट और मुहूर्त
हनुमान जी का जन्मोत्सव राम नवमी के 6 दिन बाद मनाया जाता है। 2025 में रामनवमी 6 अप्रैल को है। हनुमान जयंती का मंगल दिवस 24 अप्रैल 2025 को है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 12 अप्रैल की प्रातः: 3:21 पर होगी और समापन 13 अप्रैल की संध्या बेला में शाम 5: 21 पर होगा।

हनुमान जयंती पर इस विधि से करें हनुमान जी को प्रसन्न
हनुमान जी से पहले उनके इष्ट भगवान राम और माता सीता की उपासना करें। बिना सीताराम की आराधना के हनुमान जी की पूजा अधूरी मानी जाती है।

हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं।

बेसन अथवा बूंदी के लड्डूओं का भोग लगाएं।

हनुमान चालीसा, रामायण, बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ करें।
ॐ हनूमते नमः मंत्र का जाप हनुमान मंदिर में बैठकर करें।
