mahakumb

Hanuman Jayanti: तिजोरी में रखें ये चीज, बढ़ने लगेगी धन-संपत्ति

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 30 Oct, 2024 07:26 AM

hanuman jayanti keep these things in the vault

Hanuman Jayanti 2024: दिवाली से पहले हनुमान जयंती का पर्व आता है। हनुमान जी का जन्मदिन साल में दो बार उनके भक्तो के द्वारा मनाया जाता है। एक चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा और दूसरी कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hanuman Jayanti 2024: दिवाली से पहले हनुमान जयंती का पर्व आता है। हनुमान जी का जन्मदिन साल में दो बार उनके भक्तो के द्वारा मनाया जाता है। एक चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा और दूसरी कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन। माना जाता है कि इस दिन हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा करने से मन की हर मनोकामना पूरी होती है और जीवन में आने वाली हर समस्या से छुटकारा मिलता है। इस दिन किए गए उपाय आपको अपनी हर इच्छा के करीब ले जाएंगे विशेषकर रूपया-पैसा पाने की इच्छा। माना जाता है की इस रोज कुछ अचूक उपाय कर लेने से धन-संपत्ति डबल होने लगती है।

PunjabKesari Hanuman Jayanti

You should also try these remedies on Hanuman Jayanti हनुमान जयंती पर आप भी आजमा कर देखें ये उपाय-
हनुमान जी को लाल गुलाब के फूलों की माला पहनाएं, साथ में केवड़े का इत्र उनके दोनों कंधों पर लगाएं। अब उनके स्वरूप के समक्ष बैठकर अपनी शक्ति के अनुसार इस मंत्र का जाप तुलसी की माला से करें।

PunjabKesari Hanuman Jayanti

Hanuman mantra हनुमान मंत्र- राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।

PunjabKesari Hanuman Jayanti

Keep these things in your safe on Hanuman Jayanti हनुमान जयंती पर तिजोरी में रखें ये चीज
मंत्र जाप पूरा होने के बाद हनुमान जी के गले में पहनी गुलाब के फूलों की माला से 1 फूल निकाल कर लाल कपड़े में लपेट लें। उसे अपनी तिजोरी, गल्ले अथवा धन स्थान पर रखें। इससे आपके जीवन से आर्थिक अभाव सदा के लिए समाप्त हो जाएगा। 

PunjabKesari Hanuman Jayanti

तुलसी भगवान राम को बहुत प्रिय है, जो चीज श्रीराम को प्रिय है वो हनुमान जी को तो प्रिय होगी ही। अगर प्रतिदिन हनुमान जी को 2 पत्ते तुलसी के चढ़ाएं जाएं तो घर में कभी भी अन्न और धन का अभाव नहीं रहता। 

PunjabKesari Hanuman Jayanti

हनुमान जी को गुड़ चने, मधु-मुनक्का, बेसन के मोदक, केले का भोग बहुत प्रिय है। भोग देते समय उसमें तुलसी पत्र अवश्य दें। याद रखें जब भी हनुमान जी को कोई भी भोग अर्पित करें तो उसमें तुलसी अवश्य डालें तभी वह तृप्त हो पाएंगे।

PunjabKesari Hanuman Jayanti

Special on Hanuman Jayanti हनुमान जयंती पर विशेष- जिस स्थान पर हनुमान उपासना होती है वहां दुर्भाग्य, दारिद्रय, भूत-प्रेत का प्रकोप और असाध्य रोग, शारीरिक कष्ट कभी प्रवेश नहीं कर पाते।

PunjabKesari Hanuman Jayanti

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!