संसार के कठिन से कठिन काम की काट हैं हनुमान जी के ये Powerful Mantra

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Jan, 2021 12:58 AM

hanuman ji ke mantra

संसार में जितने भी कठिन समझे जाने वाले काम हैं, हनुमान जी की कृपा से सुगम और सहज हो जाते हैं। हनुमान जी को प्रसन्न करने से सब कुछ मिलने के साथ-साथ श्रीराम की कृपा प्राप्ति भी होती है। हनुमान जी जो कुछ भी देते हैं वह स्थायी होता है।

 
Benefits of Chanting Hanuman Mantras: संसार में जितने भी कठिन समझे जाने वाले काम हैं, हनुमान जी की कृपा से सुगम और सहज हो जाते हैं। हनुमान जी को प्रसन्न करने से सब कुछ मिलने के साथ-साथ श्रीराम की कृपा प्राप्ति भी होती है। हनुमान जी जो कुछ भी देते हैं वह स्थायी होता है।
PunjabKesari hanuman
Hanuman mantra powers : हनुमान जी को चूरमे का प्रसाद बहुत अधिक पसंद है। गुड़ एवं चने का प्रसाद भी श्रेष्ठ है। किशमिश अनार का भी प्रसाद चढ़ाया जा सकता है जिससे मनोरथ शीघ्र पूर्ण होते हैं।

PunjabKesari hanuman
Very powerful Hanuman mantra : पूजन के लिए लाल वस्त्र, लाल आसन का प्रयोग करना श्रेष्ठ होता है। हनुमान जी की उपासना खड़े होकर करने से तप भी शामिल हो जाता है।

PunjabKesari hanuman
What is the most powerful mantra of Lord Hanuman: संसार के कठिन से कठिन काम की काट हैं, हनुमान जी के ये पावरफुल मंत्र-

PunjabKesari hanuman
Why should Hanuman mantra be chanted
कोर्ट-कचहरी, वाद-विवाद अथवा हर इच्छा के लिए इस मंत्र का जाप करें- 'ॐ हं हनुमते नम:'

दुश्मनों को डर सताए तो ये मंत्र राम बाण का काम करता है- 'ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट् '

हनुमान जी के साक्षात दर्शन करवाएगा ये मंत्र- 'ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा '

शत्रुओं के हर वार की काट है ये मंत्र  'ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा'

कभी न ठीक होने वाले रोगों पर विजय प्राप्त करता है ये मंत्र-  'ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा'

सुख-शांति के लिए इस मंत्र का जाप करें- 'ॐ नमो भगवते हनुमते नम:'

हनुमान जी का सक्सेस मंत्र हर काम में सफलता देता है- 'दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।'

हर मनोकामना पूरी करने के लिए- 'और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै।'

ऐश्वर्य की इच्छा पूरी करता है ये मंत्र- 'अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता।'
 
PunjabKesari hanuman
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!