Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Sep, 2024 10:59 AM
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से न केवल भक्तों के सारे संकट मिटते हैं बल्कि मंगल और शनि ग्रह से संबंधित भय भी दूर होते हैं।
Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से न केवल भक्तों के सारे संकट मिटते हैं बल्कि मंगल और शनि ग्रह से संबंधित भय भी दूर होते हैं। यहां बताए जा रहे उपाय करने से बड़ी से बड़ी परेशानियों का नाश होता है। कुछ ही दिनों में आप नोटीस करेंगे की आपके जीवन में हर मनचाही इच्छा पूरी होने लगी है।
गुडलक के लिए: हनुमान मंदिर में चढ़ा पीपल का पत्ता अपने पास रखें।
विवाद टालने के लिए: हनुमान मंदिर में इमरती चढ़ाकर बच्चों में बांटे।
नुकसान से बचने के लिए: पीपल के पत्ते पर सिंदूर लगाकर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं।
प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: हनुमान मंदिर से कलाई पर मौली बंधवाए।
एजुकेशन में सक्सेस के लिए: हनुमान मंदिर में पेन चढ़ाकर इस्तेमाल करें।
बिज़नेस में सफलता के लिए: हनुमान जी पर चढ़े मसूर से दाने गल्ले में रखें।
पारिवारिक खुशहाली के लिए: शाम के समय पूजा घर में गूगल से धूप करें।
लव लाइफ में सक्सेस के लिए: हनुमान अष्टक का पाठ करें।
मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: हनुमान मंदिर में लाल ध्वजा चढ़ाएं।
Hanuman Ji Ko Prasann Karne Ke Upay-विशेष- यदि ये उपाय करने में आपको कठिनाई है तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर से मस्तक पर सिंदूर से तिलक अवश्य लगवाएं। संभव हो तो वहीं बैठकर अथवा अपनी साहुलियत के अनुसार हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें। लाइफ में चल रही हर समस्या आसानी से सुलझ जाएगी। शनि, राहु और केतु की महादशा में ये उपाय रामबाण का काम करता है। ध्यान रहे, जप सच्चे मन से करें।