Tuesday special: मंगलवार को करें यह प्रयोग, चुटकियों में पूरे होंगे बिगड़े काम

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 09 Jul, 2024 07:39 AM

hanuman ji measure

जिस पर हनुमान जी की कृपा होती है उसके सारे कार्य पूर्ण हो जाते हैं। एकादश रुद्रावतार हनुमान जी मंगल के अधिष्टाता हैं। राम भक्त हनुमान जी की पूजा-उपासना के लिए मंगलवार अौर शनिवार का दिन विशेष

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hanuman ji ke achuk upay: जिस पर हनुमान जी की कृपा होती है उसके सारे कार्य पूर्ण हो जाते हैं। एकादश रुद्रावतार हनुमान जी मंगल के अधिष्टाता हैं। राम भक्त हनुमान जी की पूजा-उपासना के लिए मंगलवार अौर शनिवार का दिन विशेष महत्व रखता है। जब हनुमान जी का जन्म हुआ तो उस दिन मंगलवार था। माना जाता है कि मंगलवार को विशेष प्रयोग करने से चुटकियों में बिगड़े काम बनने लगते हैं, हर समस्या का समाधान होने लगता है और मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं। आइए जानें: 

Vinayak Chaturthi ke Upay: विनायक चतुर्थी पर करें यह उपाय, हर कार्य में मिलेगी सफलता

Chaturmas: चातुर्मास में इन 4 राशियों पर श्री हरि की बनी रहेगी खास कृपा, सुख-सुविधाओं में होगी वृद्धि

आज का पंचांग- 9 जुलाई, 2024

आज का राशिफल 9 जुलाई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (9th july): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 9 जुलाई - रास है रात में तेरी हर बात में

Shukra Gochar: शुक्र देव कर चुके हैं कर्क राशि में गोचर, इन राशियों के खुलेंगे भाग्य

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Shukra Transit: अब शुक्र हुए पावरफुल, ये राशियां कूटेंगी चांदी

Amarnath Yatra 2024: केंद्र सरकार ने श्री अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए दूरसंचार अवसंरचना का किया विस्तार

Jagannath Rath Yatra: राष्ट्रपति मुर्मू ने उठाया पुरी के समुद्री तट का लुत्फ

Kedarnath Dham: अंबानी ने बाबा केदारनाथ धाम को भेजा बेटे की शादी का निमंत्रण

श्रील भक्तिवेदांत दामोदर महाराज- भक्तों से मिलने आते हैं भगवान जगन्नाथ

Fish Aquarium At Home: घर के लिए शुभ है एक्वेरियम

PunjabKesari Tuesday special
मंगलवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान कर 7 बार हनुमान चालीसा पढ़ें।

शनि के दोषों से छुटकारा पाने के लिए शनिवार वाले दिन हनुमान जी को चोला अर्पित करें। कुमकुम अौर चमेली का तेल अर्पित करके हनुमान चालीसा या उनके अन्य मंत्रों का जाप करें अौर तिल के तेल का दीपक जलाएं। इसके पश्चात काले चने, गुड़ अौर नारियल अर्पित करने के बाद शनि दोषों से बचने हेतु अंजनी पुत्र हनुमान को 108 नामों का ध्यान करने से लाभ अवश्य मिलता है।

PunjabKesari Tuesday special

हर मंगलवार हनुमान जी काे संतरी सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर उन्हें चोला चढ़ाएं।

मंगल ग्रह के कारण स्वास्थ्य संबंधित समस्या आ रही हो तो मंलवार के दिन हनुमान जी को चोला अौर साथ में चमेली का तेल, कुमकुम, चने अौर सूरजमुखी के फूल अर्पित करें। इसके पश्चात पीपल के नौ पत्ते लेकर उन पर चंदन की लकड़ी से श्री राम नाम लिखकर हनुमान जी को अर्पित करके उनकी 108 परिक्रमा करके विनती करें। बिगड़े कार्य बनने शुरु हो जाएंगे। 

हनुमान जी दांए पैर से टीका लेकर अपने माथे पर लगाएं। 

डर अौर तनाव से मुक्ति पाने के लिए राम भक्त हनुमान जी का 7 दिन विशेष पूजन करें। प्रतिदिन हनुमान चालीसा अौर हनुमान अष्टक का 100 बार उच्चारण करें। 

PunjabKesari Tuesday special
सुंदरकांड का पाठ करें, उसके बाद राम नाम का जाप करें। । 

दक्षिण की अोर मुख करके 7 दिन प्रतिदिन पीपल के नीचे बैठकर 108 बार हनुमान चालीसा पढ़ने से आर्थिक लाभ होगा। 

ग्रहों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्रत्येक मंगलवार अौर शनिवार हनुमान मंदिर में काले चने अौर गुड़ का प्रसाद बांटे अौर हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

PunjabKesari Tuesday special

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!