Breaking




Hanuman ji photo as per vastu: संकटों से बचाव के लिए घर में स्थापित करें हनुमान जी का ये रूप

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 11 Apr, 2025 12:11 PM

hanuman ji photo as per vastu

Hanuman ji photo as per vastu: वास्तु शास्त्र के अनुसार, हनुमान जी की मूर्ति या चित्र को घर में रखना अत्यंत शुभ माना जाता है। यह न केवल सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है, बल्कि घर में शांति, समृद्धि और सुरक्षा भी लाता है। ध्यान रहे, सही चित्र या...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hanuman ji photo as per vastu: वास्तु शास्त्र के अनुसार, हनुमान जी की मूर्ति या चित्र को घर में रखना अत्यंत शुभ माना जाता है। यह न केवल सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है, बल्कि घर में शांति, समृद्धि और सुरक्षा भी लाता है। ध्यान रहे, सही चित्र या मूर्ति का चयन और उनकी उचित स्थापना से आपके घर में सुख-शांति का वास होगा।

PunjabKesari Hanuman ji photo as per vastu

Selection of Hanuman Ji Idol हनुमान जी की मूर्ति का चयन
हनुमान जी की मूर्ति या चित्र को सदैव भव्य और सजीव रखना चाहिए। मूर्ति को ऐसी स्थिति में रखें, जहां से पूरे घर में उनकी दृष्टि हो।
मिट्टी, पत्थर या कांस्य से बनी मूर्तियां अधिक शुभ मानी जाती हैं। इनसे ऊर्जा का प्रवाह बेहतर होता है। मूर्तियां सामान्यतः छोटी या मध्यम आकार की होनी चाहिए। बहुत बड़ी मूर्तियां घर में भारीपन का अनुभव करा सकती हैं।

Select Hanuman Ji's picture हनुमान जी के चित्र का चयन
अंगुली में राम नाम: हनुमान जी के चित्र में उन्हें राम नाम जपते हुए या राम की भक्ति में लीन दिखाया जाए तो यह विशेष रूप से लाभकारी है।

अंजनि पुत्र: चित्र में हनुमान जी को अंजनि पुत्र के रूप में दर्शाना सकारात्मकता को बढ़ाता है।

PunjabKesari Hanuman ji photo as per vastu

हनुमान जी की स्थापना और स्थान
मुख्य द्वार: हनुमान जी की मूर्ति या चित्र को घर के मुख्य द्वार के समीप रखना चाहिए। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

पूजा स्थान: यदि घर में पूजा का स्थान है, तो वहां हनुमान जी की मूर्ति रखी जानी चाहिए। प्रतिदिन उनकी पूजा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।

दिशा: हनुमान जी की मूर्ति को हमेशा दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर रखें। यह वास्तु के अनुसार सबसे उचित माना जाता है।

Meditation and worship of Hanuman ji हनुमान जी की ध्यान और साधना
हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से घर में सकारात्मकता और सुरक्षा बनी रहती है। हनुमान जी की उपासना करने से संकटों से बचाव होता है और जीवन में समृद्धि आती है।

PunjabKesari Hanuman ji photo as per vastu

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!