आप पर हुए जादू टोने के वार का हनुमान जी देंगे जवाब, जानें कैसे

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 06 Aug, 2018 01:32 PM

hanuman ji special upay

हनुमान जी आज भी इस धरती पर सशरीर मौजूद हैं। जहां भी राम कथा अथवा श्रीराम के नाम का गुणगान होता है, वह वहां अवश्य आते हैं। हनुमान जी की शरण में जाने से संसार की कोई भी ऐसी सुख-सुविधा नहीं है,

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari
हनुमान जी आज भी इस धरती पर सशरीर मौजूद हैं। जहां भी राम कथा अथवा श्रीराम के नाम का गुणगान होता है, वह वहां अवश्य आते हैं। हनुमान जी की शरण में जाने से संसार की कोई भी ऐसी सुख-सुविधा नहीं है, जो प्राप्त नहीं की जा सकती। किसी भी तरह के जादू टोने और तंत्र मंत्र की शक्ति को हनुमान जी की आराधना से प्रभावहीन किया जा सकता है। जब केसरी नंदन रक्षक हैं तो किसी भी बाबा, साधु, ज्योतिष आदि के पास भटकने की जरूरत नहीं। आप घर पर ही हर बुरी शक्ति के प्रहार का दे सकते हैं मुंह तोड़ जवाब आईए जानें कैसे-

PunjabKesari
सबसे पहले आप हनुमान चालीसा नियम से पढऩा शुरू कर दें। प्रतिदिन संध्यावंदन के साथ हनुमान चालीसा पढऩा चाहिए। संध्यावंदन घर में या मंदिर में सुबह-शाम की जाती है। पवित्र भावना और शांतिपूर्वक हनुमान चालीसा पढऩे से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है, जो हमें हर तरह की जानी-अनजानी होनी-अनहोनी से बचाती है। हनुमान चालीसा पढऩे के बाद हनुमान जी की कपूर से आरती करें।

PunjabKesari
हनुमान जी की आरती
आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।।

जाके बल से गिरिवर कांपे। रोग दोष जाके निकट न झांके।।

अनजानी पुत्र महाबलदायी। संतान के प्रभु सदा सहाई।

दे बीरा रघुनाथ पठाए। लंका जारी सिया सुध लाए।

लंका सो कोट समुद्र सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई।

लंका जारी असुर संहारे। सियारामजी के काज संवारे।

लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे। आणि संजीवन प्राण उबारे।

पैठी पताल तोरि जम कारे। अहिरावण की भुजा उखाड़े।

बाएं भुजा असुरदल मारे। दाहिने भुजा संतजन तारे।

सुर-नर-मुनि जन आरती उतारे। जै जै जै हनुमान उचारे।

कंचन थार कपूर लौ छाई। आरती करत अंजना माई।

लंकविध्वंस कीन्ह रघुराई। तुलसीदास प्रभु कीरति गाई।

जो हनुमान जी की आरती गावै। बसी बैकुंठ परमपद पावै।

आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।

PunjabKesari
रात को सोने से पहले अपने तकिए के नीचे हनुमान चालीसा रखें और एक तांबे के लोटे में जल लें और उसमें थोड़ा-सा लाल चंदन मिला दें। उस पात्र को अपने सिरहाने रखकर रात को सो जाएं। प्रात: उठकर सबसे पहले उस जल को तुलसी के पौधे में चढ़ा दें। ऐसा कुछ दिनों तक करें। धीरे-धीरे आपकी परेशानी दूर होती जाएगी।

PunjabKesari
जो व्यक्ति नजर लगने से पीड़ित है, उसे हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी को सिंदूर लगाना चाहिए। यह सिंदूर उसे अपने माथे पर भी लगाना चाहिए। हनुमान जी का सिंदूर माथे पर लगाने से व्यक्ति की नजर उतर जाती है। नजर उतारने के लिए लहसुन, नमक, प्याज, सूखी मिर्च, इन सब चीजों को नजर लगे व्यक्ति पर से सात बार उतार लेना चाहिए। यह सब अगर आप सात बार उतार लेते हैं, तो नजर आसानी से उतर जाती है।

PunjabKesari

राशि अनुसार सावन में करें ये काम, फिर देखें भोले का चमत्कार (देखें VIDEO)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!