mahakumb

Happy Kiss Day 2021: होंठो से छू लो...

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 13 Feb, 2021 09:07 AM

happy kiss day

‘कहते है कि प्यार किया नहीं जाता हो जाता है दिल दिया नहीं जाता ...’ प्यार किसी को देखकर समझ कर नहीं किया जाता यह जब होना होता है तो बस हो जाता है। आंखों ही आंखों में बातें होती हैं,

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

‘कहते है कि प्यार किया नहीं जाता हो जाता है दिल दिया नहीं जाता ...’ प्यार किसी को देखकर समझ कर नहीं किया जाता यह जब होना होता है तो बस हो जाता है। आंखों ही आंखों में बातें होती हैं, दिल मिलते हैं और दो दिल प्यार की राह पर हाथ थाम कर निकल जाते हैं। प्यार करने वालों में सहजता, सरलता, त्याग और सहनशीलता जैसे गुण स्वयं ही आ जाते हैं।

PunjabKesari kiss day

वैलेंटाइन वीक में किस डे का भी अलग ही महत्व है। ‘किस डे’ पर अपने डियरवन को बांहों के आगोश में ले कर उसके होठों पर अपने प्यार की मुहर लगाने का दिन है। नदी के प्रवाह की तरह चलते प्यार की राह पर मीठी सी किस की मुहर लगते ही दो दिलों की धड़कने तेज हो जाती हैं और फिर प्यार में नाकाम रहने का डर भी छुमंतर हो जाता है।

PunjabKesari kiss day

ज्योतिष के अनुसार हर राशि के जातक के दिल में अपने प्यार के लिए कुछ अरमान होते हैं। किस डे पर आइए जानें कि कौन सी राशि के जातक अपने लवर को प्यार के सिगनेचर यानि किस देकर प्यार में विश्वास दिलाने के लिए कामयाब होंगे :

PunjabKesari kiss day

मेष : इस राशि के जातकों के लिए प्यार का रास्ता बिल्कुल साफ है। इन्हें आज अपने डियरवन से कुछ सरप्राइज किस मिलने की पूरी उम्मीद है। अपनी ओर से किस करने का उतावलापन न दिखाएं।

वृष : आज आपके पार्टनर का मिजाज कुछ बिगड़ सकता है इसलिए फिजुल की बहस में न पड़ कर उसके माथे पर एक प्यारा सा किस देकर उसे सुरक्षित होने का आभास कराएं। तभी रिश्ते में सफलता मिलेगी।

मिथुन : आज पार्टनर के साथ खूब अच्छा समय बिता सकते हैं। लव लाइफ को आगे बढ़ाने की शुरूआत करें। अपना हाल-ए-दिल अपने प्रिय के सामने खोल कर रख दें।  प्यार और रोमांस अच्छी दिशा में आगे बढ़ेगा।

कर्क : आपके व्यवसाय में जो भी परेशानी है, उसे पार्टनर के साथ शेयर करें। आपके तनाव को आपका पार्टनर टाइट हग के साथ प्यारा सा चुंबन देकर दूर भगा सकता है।

सिंह : आपके दिल में पार्टनर के लिए जो प्यार है, उसे बताएं नहीं तो धीरे-धीरे दूरियां बढ़ कर रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है। अपने पार्टनर को प्यार का किस देकर अपने दिल का हाल बताएं।

कन्या : गिले-शिकवे तो हर रिश्ते में होते हैं पर समझदारी से काम लेते हुए वैलेंटाइन वीक को खराब न करें। अपने अंहकार को दरकिनार करके अपनी गलती मानें और गले लगा कर महबूब को चूम लें।

तुला : संतुलित ढंग से चलने के बावजूूद अगर रिश्ते में प्रॉब्लम आ रही है तो इसका अर्थ है कि कहीं कुछ चूक हो गई है। आराम से बैठ कर कहीं काफी पिएं और जिंदगी में जो असंतुलन बना हुआ है, उसे संतुलित करने का प्रयास करें। महबूब को दिया गया प्यारा सा किस भी उसकी नाराजगी दूर कर सकता है।

PunjabKesari kiss day

वृश्चिक : शादीशुदा लोगों की जिंदगी में आज का दिन बेहतर रहेगा। लव लाइफ को बेहतर बनाने के लिए इतने दिन से कई पापड़ बेल रहे थे आज किस करने से न चूकें। लव लाइफ बेहतर होने के पूरे चांस है।

धनु : आपका गुस्सा आपके काम बिगाड़ता है। अपने पार्टनर को डेट पर ले जाएं और गिफ्ट के साथ उसके गाल पर किस देकर अपना इजहार ए मुहब्बत करें।

मकर : रिश्तों को मजबूत करने के लिए उन्हें थोड़ी स्पेस देनी पड़ती है। इसका यह कतई मतलब नहीं कि आपके पार्टनर की आप में दिलचस्पी नहीं है। अपने पार्टनर को अपनी बांहों के आगोश में लेकर उसके साथ शरारत करते हुए उसे किस करें सच माने वह सारी जिंदगी आपसे दूर होने की सोच भी नहीं पांएगे।

कुंभ : काम का बोझ अकेले पार्टनर को न उठाने दें। जब आप मिलकर उसके काम करेंगे तो नजदीकियां बढ़ेंगी। काम करते हुए ही उसे किस करके अपने प्यार का अहसास करवाएं।

मीन : अगर जिंदगी में अभी अपना लवर पाया है तो थोड़ा संभल कर चलें। किस पाने के लिए आपको ज्यादा लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। फ्रेंच किस करके अपने पार्टनर को आकर्षण और इंटेमेसी  महसूस करवाएं।

शीतल जोशी
joshisheetal25@gmail.com

PunjabKesari kiss day

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!