Havan: हवन द्वारा सभी दोषों को किया जा सकता है समाप्त, बस इन बातों का रखें ध्यान

Edited By Prachi Sharma,Updated: 27 Nov, 2024 12:14 PM

havan benefits

प्रत्यक्ष सृष्टि का निर्माण केवल पांच मूल तत्त्वों- पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु व आकाश के संयोजन से हुआ है। मानव शरीर भी इसी सृष्टि का अभिन्न अंग होते हुए इन्हीं पांच तत्वों से बना है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Havan: प्रत्यक्ष सृष्टि का निर्माण केवल पांच मूल तत्त्वों- पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु व आकाश के संयोजन से हुआ है। मानव शरीर भी इसी सृष्टि का अभिन्न अंग होते हुए इन्हीं पांच तत्वों से बना है। इन सभी तत्वों में अग्नि का विशेष महत्व है। जहां एक ओर अन्य सभी तत्वों का प्रदूषित होना संभव है, वहीं दूसरी ओर अग्नि को प्रदूषित नहीं किया जा सकता। हमारे ऋषि अग्नि की इस विशेषता से भली-भांति परिचित थे और इसलिए हवन व अधिकतर सभी वैदिक कर्मों में अग्नि का विशेष महत्व होता है। इसलिए हवन मात्र एक कर्मकांड नहीं है। एक योगी के लिए यह उन दिव्य शक्तियों से वार्तालाप करने का माध्यम है जो इस सृष्टि को चलाती हैं। अन्य व्यक्तियों के लिए हवन से तत्वों की शुद्धि होती है जिससे कि प्रभावशाली परिवर्तन होता है।

तो क्या इसका अर्थ यह हुआ कि वे तत्त्व शुद्ध नहीं हैं जिनसे मनुष्य बना है ? जिस प्रकार इस संसार में पृथ्वी, जल, वायु व आकाश प्रदूषित हो जाते हैं, उसी प्रकार से मानव शरीर में भी इन तत्वों का प्रदूषित होना संभव है और यह प्रदूषण मनुष्य को पतन अथवा विकृति की ओर धकेलता है। मनुष्य में इन तत्वों के प्रदूषण का पता लगाना अति सरल है।

PunjabKesari havan-benefits

पृथ्वी तत्त्व का दूषित होने का संकेत इस बात से मिलता है कि व्यक्ति की समाज में प्रतिष्ठित पद, भव्य जीवन शैली जैसी भौतिक सुविधाओं को प्राप्त करने की इच्छाएं बेलगाम होने लगती हैं। ऐसा व्यक्ति केवल अपने लिए अधिक से अधिक एकत्रित करने की सोच में लिप्त रहता है। परंतु जब आप इकट्ठा करने में लग जाते हैं तो आप किसी न किसी को उसके अधिकारों से वंचित कर देते हैं और कर्मों के ऋण के बोझ तले दब जाते हैं। यह तो जग विदित है कि शुद्ध से शुद्ध जल के प्रवाह को रोक दिया जाए तो कुछ समय उपरांत वह भी सड़ जाता है। जब जल तत्त्व दूषित होता है तो अप्राकृतिक काम इच्छा जागृत होने लगती है।  वैदिक शास्त्र अपनी स्वाभाविक इच्छाओं का दमन करने के लिए नहीं कहता लेकिन इस प्रकार की वस्तुओं का सहारा लेना केवल यह दर्शाता है कि प्रकृति के साथ हेर फेर किया जा रहा है।

अग्नि तत्त्व को दूषित नहीं किया जा सकता हालांकि मानव शरीर में वृद्धावस्था के आगमन के साथ यह अवरोधित होने लगता है। नजर का कमजोर होना, पाचन क्रिया का शिथिल होना व शारीरिक शक्ति और जोश का क्षीण होना अवरोधित अग्नि तत्त्व का ही परिणाम है। योग व सनातन क्रिया की साधना से साधक अग्नि तत्त्व के अनुकूल स्तर को बनाए रख सकता है जिससे कि वृद्धावस्था के प्रभाव धीमे हो जाते हैं।

PunjabKesari havan-benefits

वायु तत्त्व यह सुनिश्चित करता है कि हृदय व फेफड़े सुचारू रूप से कार्य करें जिससे कि रक्त संचार प्रणाली व श्वास प्रणाली भी सही काम करती रहे इसलिए दूषित वायु तत्त्व के कारण हृदय विकार व शरीर को नष्ट कर देने वाले पारकिन्सन व एल्जे़यमर जैसे रोग हो जाते हैं और अंत में दूषित आकाश तत्त्व के कारण थायराइड व पैराथायरायड ग्रंथियों के रोग और श्रवण शक्ति का क्षीण होना पाया जाता है।

मात्र एक हवन में ही यह क्षमता होती है कि मनुष्य के सभी दोष समाप्त हो सकें किंतु इसके प्रभावशाली होने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। इसमें प्रयोग की जाने वाली सामग्री, समिधा (चंदन अथवा आम की लकड़ी ) व घृत (उच्चतम गुणवत्ता वाला गौ घृत ) शुद्ध होने चाहिए। हवन में भाग लेने वालों का भाव शुद्ध होना चाहिए और अंत में मंत्रों का उच्चारण उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए पूर्णतया शुद्ध होना चाहिए। गुरु के प्रति समर्पण के साथ जब इन सभी बातों का ध्यान रखा जाता है तो अग्नि को अर्पित की गई आहुति सीधा अपने शुद्ध रुप में सही स्थान पर पहुंचता है जिससे कि इच्छित परिवर्तन को प्रभावित किया जा सकता है।
PunjabKesari havan benefits
वैदिक ऋषियों ने मनुष्य पर अति गहराई से शोध किया है। इसलिए उनके द्वारा दिया गया विज्ञान उत्तम विज्ञान है। इसका लाभ उठाने के लिए हमें तो केवल यह करना है कि अपने गुरु के मार्गदर्शन में इसका अभ्यास सही प्रकार से करें।

अश्विनी गुरुजी

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!