Edited By Prachi Sharma,Updated: 08 May, 2024 07:04 AM
श्री हेमकुंट साहिब के लिए परिवहन विभाग विशेष तौर पर 3 बसों का संचालन करने जा रहा है। फिलहाल श्री बद्रीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम, गंगोत्री, यमुनोत्री और श्री हेमकुंट साहिब धाम के लिए
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (नवोदय टाइम्स): श्री हेमकुंट साहिब के लिए परिवहन विभाग विशेष तौर पर 3 बसों का संचालन करने जा रहा है। फिलहाल श्री बद्रीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम, गंगोत्री, यमुनोत्री और श्री हेमकुंट साहिब धाम के लिए 125 गाड़ियों के संचालन की व्यवस्था की गई है। यह जानकारी परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून के सहायक महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि चारधाम यात्रा के दौरान इस बार बहुत अधिक संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है।