Edited By Niyati Bhandari,Updated: 23 May, 2024 08:22 AM
ऋषिकेश (नवोदय टाइम्स): पंज प्यारों की अगुवाई में बुधवार को यहां से उच्च हिमालय में स्थित गुरुद्वारा हेमकुंट साहिब के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
ऋषिकेश (नवोदय टाइम्स): पंज प्यारों की अगुवाई में बुधवार को यहां से उच्च हिमालय में स्थित गुरुद्वारा हेमकुंट साहिब के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने श्रद्धालुओं को रवाना किया। 25 मई को हेमकुंट साहिब के कपाट खुलने हैं।
इस दौरान राज्यपाल लैफ्टिनैंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा-यहां लोगों में बहुत उत्साह है। वाहेगुरु के नाम को लेकर लोगों में जो आस्था है उसे देखकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। यह बहुत कठिन यात्रा है। मुझे बहुत खुशी है कि हम इस पल के साक्षी बने।