Heramba Sankashti Chaturthi: हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी पर बनेंगे कई शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में करें गणेश जी की पूजा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 21 Aug, 2024 04:04 AM

heramba sankashti chaturthi

भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। वर्ष 2024 में हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी 22 अगस्त, गुरुवार के दिन आ रही है। बुद्धि, बल और विवेक से संबंधित आपकी कोई भी समस्या चल रही हो तो

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Heramba Sankashti Chaturthi 2024: भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। वर्ष 2024 में हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी 22 अगस्त, गुरुवार के दिन आ रही है। बुद्धि, बल और विवेक से संबंधित आपकी कोई भी समस्या चल रही हो तो उसका निवारण करने के लिए हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी का दिन बहुत खास है। इस रोज शास्त्रीय विधि-विधान से श्री गणेश की पूजा-आराधना की जाती है। बहुत सारे भक्त उनके निमित्त व्रत-उपवास भी करते हैं। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार जिस घर में भी गणपति पूजन होता है वहां सुख, समृद्धि और खुशहाली अपना स्थाई बसेरा बनाकर निवास करते हैं। आय और सौभाग्य में भी कोई कमी शेष नहीं होती।

PunjabKesari Heramba Sankashti Chaturthi
Auspicious time of Heramba Sankashti Chaturthi हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी का मुहूर्त
भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी गुरुवार 22 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 46 मिनट पर आरंभ होगी और समापन 23 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट होगा। चंद्र दर्शन का शुभ समय रात 08 बजकर 51 मिनट पर है।

PunjabKesari Heramba Sankashti Chaturthi
Many auspicious yogas will be formed on the day of Heramba Sankashti Chaturthi हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी के दिन बनेंगे कई शुभ योग
ज्योतिष विद्वानों के अनुसार हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी पर एक साथ बहुत सारे शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। इनमें धृति योग दोपहर 1 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग रात 10 बजकर 5 मिनट से लेकर 23 अगस्त को सुबह 6 बजकर 6 मिनट तक रहेगा।

PunjabKesari Heramba Sankashti Chaturthi
Worship of Heramba Sankashti Chaturthi हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी की पूजा
हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी की पूजा भक्तों को संकटों से मुक्ति दिलाने के लिए प्रसिद्ध हैं। इस पूजा को सही विधि से करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। इस विधि से हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी की पूजा करने से गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन के संकट दूर होते हैं।

PunjabKesari Heramba Sankashti Chaturthi
Method of Heramba Sankashti Puja हेरम्ब संकष्टी पूजा की विधि
Preparation for Heramba Sankashti हेरम्ब संकष्टी की तैयारी:
पूजा स्थल को स्वच्छ करें और वहां एक चौकी या पीढ़ा रखें। गणेश जी की मूर्ति या चित्र को स्थापित करें। पूजन सामग्री में लाल रंग का वस्त्र, सिंदूर, फूल, दीपक, अगरबत्ती, पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, चीनी) और नैवेद्य (भोग) तैयार रखें।

PunjabKesari Heramba Sankashti Chaturthi
Heramba Sankashti fast day हेरम्ब संकष्टी व्रत का दिन: हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र पहनें। गणेश जी का ध्यान करें और उनकी पूजा का संकल्प लें।

Worship of Lord Ganesha गणेश जी की पूजा: गणेश जी की मूर्ति या चित्र को पहले स्नान कराएं और फिर उनका ध्यान करें। मूर्ति पर पंचामृत चढ़ाएं, फिर पानी से धोकर वस्त्र पहनाएं। सिंदूर और फूल अर्पित करें। दीपक जलाकर उसकी रोशनी में गणेश जी की आरती करें।

Offering food to Lord Ganesha गणेश जी को भोग अर्पण: गणेश जी को तैयार किए गए भोग अर्पित करें। फल, मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थों का भोग अर्पित करें और फिर उनका प्रसाद वितरित करें।

Chant the mantra on the day of Heramba Sankashti Chaturthi: हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी के दिन करें मंत्र जाप: इस दिन "ॐ गं गणपतये नमः" और "ॐ हेरम्बाय नमः" जैसे शुभ फल प्रदान करने वाले मंत्रों का जाप करें।

Aarti of Heramba Sankashti Chaturthi हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी की आरती: गणेश जी की आरती गाएं और भक्तिपूर्वक उन्हें धन्यवाद अर्पित करें।

End of the fast of Heramba Sankashti Chaturthi हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी के व्रत की समाप्ति: दिन भर उपवासी रहकर संतान सुख और समृद्धि की कामना करें। पूजा समाप्ति के बाद भोजन करें और व्रत का समापन करें।

PunjabKesari Heramba Sankashti Chaturthi

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!