Edited By Niyati Bhandari,Updated: 14 Sep, 2024 08:25 AM
जिकिस्तान की सरकार ने हिजाब पर रोक लगा दी है। इसके अलावा पुरुषों के दाढ़ी बढ़ाने पर भी रोक लगा दी और बच्चे सार्वजनिक रूप से
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
दुशान्बे (एजैंसी) : ताजिकिस्तान की सरकार ने हिजाब पर रोक लगा दी है। इसके अलावा पुरुषों के दाढ़ी बढ़ाने पर भी रोक लगा दी और बच्चे सार्वजनिक रूप से धार्मिक आयोजनों में शामिल नहीं हो सकते।
ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन लगातार हिजाब को ‘विदेशी परिधान’ कहते रहे हैं। वे पब्लिक प्लेस पर इसे पहनने के खिलाफ बोलते रहे हैं। रहमोन के सत्ता में आने के बाद से हिजाब पर अनाधिकारिक तौर पर बैन दिखने लगा था। हालांकि इस पर कोई नियम या कोई सजा नहीं थी। अब लगभग दो महीने पहले इस देश ने संसद में बाकायदा प्रस्ताव पास कराते हुए हिजाब पर पाबंदी ही लगा दी।