Edited By Niyati Bhandari,Updated: 15 Sep, 2024 09:18 AM
हिमाचल प्रदेश में मस्जिद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिमला के संजौली से उपजा विवाद अब हिमाचल के कई अन्य इलाकों
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
शिमला (वार्ता): हिमाचल प्रदेश में मस्जिद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिमला के संजौली से उपजा विवाद अब हिमाचल के कई अन्य इलाकों में भी पहुंच चुका है। सरकार के शांति के प्रयास सफल होते नजर नहीं आ रहे हैं। शनिवार को सिरमौर के पांवटा साहिब और शिमला के सुन्नी में अवैध मस्जिदों के खिलाफ हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की दो घंटे की कॉल के मद्देनजर कई जगह बाजार बंद रहे। संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण हटाने और प्रवासियों की जांच की मांग को लेकर शिमला ग्रामीण विधानसभा के सुन्नी में शनिवार को हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। इसके अलावा प्रदेश में बाजार दो से तीन घंटे के लिए बंद रहे। कई जगह प्रदर्शन भी हुए।
सुन्नी बाजार में प्रदर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। बाहरी लोगों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद हिंदू संगठनों के लोग बाजार में रैली निकालकर आगे बढ़े। प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल रहीं। रैली सुन्नी चौक पर पहुंचने के बाद हिंदू संगठनों के नेताओं ने यहां लोगों को संबाेधित किया। संजौली में लोगों पर हुए लाठीचार्ज पर अपना विरोध जताया। साथ ही संजौली प्रदर्शन में शामिल रहे लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए मामलों को वापस लेने की मांग उठाई। उधर, राजधानी शिमला में दुकानें खुली रहीं। उधर, छोटी काशी मंडी सहित जिले के बाजार दो से तीन घंटों तक बंद रहे। इस दौरान कुछ बाजारों में इक्का-दुक्का दुकानें ही खुलीं।