Edited By Sarita Thapa,Updated: 10 Feb, 2025 08:08 AM
![himangi sakhi news](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_08_07_575604494himangisakhinews-ll.jpg)
महाकुंभनगर (इंट.): महाकुंभ नगर में किन्नर अखाड़े की प्रमुख जगद्गुरु हिमांगी सखी के सैक्टर-8 स्थित शिविर पर दर्जनों युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने शिविर को चारों ओर से घेरकर तोड़-फोड़ की और हिमांगी सखी को बंधक बनाने की कोशिश की ।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
महाकुंभनगर (इंट.): महाकुंभ नगर में किन्नर अखाड़े की प्रमुख जगद्गुरु हिमांगी सखी के सैक्टर-8 स्थित शिविर पर दर्जनों युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने शिविर को चारों ओर से घेरकर तोड़-फोड़ की और हिमांगी सखी को बंधक बनाने की कोशिश की । घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आ गए हैं।
हमलावर महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के करीबी बताए जा रहे हैं। हिमांगी सखी के मुताबिक लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी करीब 50-60 लोगों के साथ उनके शिविर में आईं। ये लोग लाठी-डंडों, तलवार, फरसा और त्रिशूल जैसे हथियारों से लैस थे। हिमांगी सखी का कहना है कि हमलावरों ने उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को पकड़ लिया और फिर उन पर लात-घूंसों व डंडों से हमला किया, हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनके शिविर से करीब 10 लाख रुपए और सोने के आभूषण लूट लिए। जाते-जाते उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। हिमांगी सखी का कहना है कि यह हमला इसलिए हुआ क्योंकि वह किन्नर अखाड़े में ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने का विरोध कर रही थीं। हिमांगी सखी लगातार इस बात का विरोध कर रही थीं कि किन्नर अखाड़े में एक महिला को महामंडलेश्वर क्यों बनाया गया, खासकर तब जब उसके अंडरवर्ल्ड से संबंधों की चर्चा हो रही थी।