Hindu New Year 2025: हिंदू नववर्ष पर खरीदें ये सामान, खुशियां खुद चलकर आएंगी आपके द्वार

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 27 Mar, 2025 11:22 AM

hindu new year

Hindu new year shopping 2025: चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 30 मार्च 2025 से हिंदू नववर्ष शुरु होने वाला है। इस शुभ दिन को गुड़ी पड़वा और उगादी भी कहा जाता है। हिंदू नववर्ष से चैत्र नवरात्रि का भी आरंभ हो रहा है। कुछ ऐसा सामान है, जिसे इस...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hindu new year shopping 2025: चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 30 मार्च 2025 से हिंदू नववर्ष शुरु होने वाला है। इस शुभ दिन को गुड़ी पड़वा और उगादी भी कहा जाता है। हिंदू नववर्ष से चैत्र नवरात्रि का भी आरंभ हो रहा है। कुछ ऐसा सामान है, जिसे इस दिन घर में लेकर आने से खुशियां अपना स्थाई बसेरा बनाए रखती हैं। आइए जानें कौन सा है वो सामान-

PunjabKesari Hindu New Year

कई बार अधिक मेहनत करने के बाद भी व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। कार्य में उन्नति के बाद भी जेब में पैसा नहीं रुकता। जिसके कारण परिवार को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समुद्र शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें अपने पर्स में रखा जाए तो बरकत में वृद्धि होगी जैसे धन की देवी लक्ष्मी का चित्र, कमल गट्टे अर्थात कमल के बीज, चावल, श्री यंत्र और छोटा सा शीशा।  

PunjabKesari Hindu New Year

वैसे तो हर हिंदू के घर पर तुलसी का पौधा जरूर होता है। अगर आपके घर पर नहीं है तो खरीद लाएं। इसे घर के मुख्य द्वार पर रखें। सुबह उसमें जल अर्पित करें तथा शाम को दीपक जलाएं। पूर्व या उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से घर के सदस्यों में आत्मविश्वास बढ़ता है। घर की छत पर तुलसी का पौधा रखने से बिजली गिरने का भय नहीं रहता। घर में किसी भी प्रकार के वास्तु दोष से बचने के लिए पांच तुलसी के पौधे लगाएं तथा उनकी नियमित सेवा करें।

PunjabKesari Hindu New Year

हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सुहागन महिला को सुहाग सामग्री भेंट में दें।

PunjabKesari Hindu New Year

पेन खरीदें और उस से ही हस्ताक्षर करें विशेषकर पैसों से संबंधित लेन-देन करते वक्त, इससे लक्ष्मी कृपा बनी रहेगी।

धातु की कोई चीज़ खरीदें उसे बैडरूम के प्रवेश द्वार के सामने वाली दीवार के बाएं कोने पर लटकाकर रखें। वास्तुशास्त्र के अनुसार यह स्थान भाग्य और संपत्ति का क्षेत्र होता है।

धन की कमी दूर करने के लिए अनार का पेड़ अवश्य लगाएं।

स्फटिक से बना हुआ श्री यंत्र घर और वर्क प्लेस के लिए खरीद कर लाएं और उसे स्थापित करें।

PunjabKesari Hindu New Year

मां लक्ष्मी का ऐसा चित्र खरीदें, जिस पर वह कमल पर बैठी हों। इसे तिजोरी के दरवाजे पर लगाने से घर में धन की वृद्धि होती है।

हिंदू नववर्ष पर आप मिट्टी का कलश, मोर पंख, शंख, कछुआ और चांदी का हाथी भी खरीद कर घर ला सकते हैं।

Hindu new year shopping

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!