mahakumb
budget

बांके बिहारी मंदिर में होली का शुभ आरंभ, आप भी करें दर्शन

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 Mar, 2022 01:00 PM

holi celebration at bankey bihari temple in vrindavan

14 मार्च सोमवार रंगभरणी एकादशी के दिन से बांके बिहारी जी के मंदिर में होली का महोत्सव आरंभ हो चुका है। जो 4 दिन तक बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है। श्री वृंदावन धाम के श्री बांके बिहारी मंदिर

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Holi celebration at Bankey Bihari temple in Vrindavan: 14 मार्च सोमवार रंगभरणी एकादशी के दिन से बांके बिहारी जी के मंदिर में होली का महोत्सव आरंभ हो चुका है। जो 4 दिन तक बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है। श्री वृंदावन धाम के श्री बांके बिहारी मंदिर के सेवाधिकारी राजू गोस्वामी ने पंजाब केसरी के संवाददाता विक्की शर्मा जी को बताया एकादशी से लेकर पूर्णिमा तक ठाकुर श्री बांके बिहारी जी भक्तों के साथ सुबह-शाम होली खेलेंगे। बिहारी जी अपने गर्भगृह से पूरी तरह तैयार होकर जगमोहन में बाहर आते हैं और भक्तों के रंग में रंग जाते हैं। वे चार दिन तक सफेद रंग की पोशाक पहनते हैं, उनकी कमर पर गुलाल से भरा हुआ फेंटा बांधा जाता है। हाथों में पिचकारी दी जाती है, साथ में फूलों की छड़ी और केसर से बने हुए विभिन्न प्रकार के रंग दिए जाते हैं ताकि वो अपने प्रेमी भक्तो के साथ होली खेल सकें। 

PunjabKesari Banke Bihari Temple

बिहारी जी के तैयार होने पर पहले उन्हें पुजारी जी राधारानी के साथ होली खेलने के लिए भेजते हैं।

PunjabKesari Banke Bihari Temple

ठाकुर बांके बिहारी जी राधारानी पर रंग बरसा रहे हैं

PunjabKesari Banke Bihari Temple

फिर राधारानी ठाकुर बांके बिहारी जी पर रंग बरसा रही हैं। इस लीला का आनंद श्रीहरिदास जी ले रहे हैं।

PunjabKesari Banke Bihari Temple

ये केवल उनके भाव होते हैं की शगुन के तौर पर वे राधारानी संग होली का शुभ आरंभ करें।

PunjabKesari Banke Bihari Temple

फिर भक्तों के लिए दर्शन खोले जाते हैं।

PunjabKesari Banke Bihari Temple

भक्त होली के रंग में रंगे ठाकुर जी को देखकर खुद को कृतज्ञ मानते हैं। 

PunjabKesari Banke Bihari Temple

रोजमर्रा के दिनों में बिहारी जी को जो भोग लगाया जाता है,

PunjabKesari Banke Bihari Temple

उसके अतिरिक्त होली के विशेष दिनों में बिहारी जी को खट्टे-मीठे पकवानों का भोग लगाया जाता है जैसे गोल-गप्पे, चाट, आलू टिक्की, चिल्ला और दही भले।

PunjabKesari Banke Bihari Temple

मिष्ठान में खासतौर पर स्वादिष्ट, क्रिस्पी और क्रंची जलेबी अर्पित की जाती है।

PunjabKesari Banke Bihari Temple

बिहारी जी के स्वरुप को सुरक्षित बनाए रखने के लिए उनके सामने प्लास्टिक की शीट लगाई जाती है। जब सैकड़ों की संख्या में भक्तों का सैलाब अपने सांवरे के दर्शनों के लिए आता है तो वो उन्हें प्रेम में बावरे होकर होली के पैकेट, गुब्बारे आदि वस्तुएं अर्पित करते हैं। 

PunjabKesari Banke Bihari Temple

भक्तों में होड़ लगी रहती है की वो जहां तक संभव हो अपने प्यारे को उतना करीब होकर देखें।

PunjabKesari Banke Bihari Temple

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!