Edited By Prachi Sharma,Updated: 06 Sep, 2024 08:30 AM
दूसरों में जो आप अच्छा, बुरा या गंदा देखते हैं वह केवल आपके शीशे का ही एक अक्स होता है। दूसरों में कमजोरी या दृढ़ता जो आप देखते हैं, उससे अभिप्राय
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Inspirational Context: दूसरों में जो आप अच्छा, बुरा या गंदा देखते हैं वह केवल आपके शीशे का ही एक अक्स होता है। दूसरों में कमजोरी या दृढ़ता जो आप देखते हैं, उससे अभिप्राय यह होता है कि आप उसके निशान खुद में देखते हैं।
यदि आप चाहते हैं कि आपके रिश्ते सफल हों तब आपको अपने विचारों की जिम्मेदारी खुद पर लेनी होगी। अंदरूनी ताकत और भावनात्मक स्थिरता की यही कुंजी है।
यदि आप यह मूलमंत्र समझ लेते हैं तो आप दूसरों पर आरोप मढ़ने और शिकायत करने की आदत से मुक्त हो जाएंगे।
दूसरों पर उंगली उठाना बेहद आसान काम है। पहले अपने अंदर झांक कर देखें।
यहां पर सीखने का एक और सुंदर बिंदू है। जैसे कि आप अपने आपको ठीक करना शुरू कर देते हैं तो आप देखेंगे कि अन्य भी अपने आपको बदलने लगेंगे।
यदि आप उत्तेजक और क्रोधित हो जाएंगे तो अन्य भी वैसा ही करेंगे। हालांकि, यदि आप एक स्थिति में मानवता देखेंगे तो दूसरे लोग भी मानवता दर्शाएंगे।आपको संयम बरतना होगा।
अगर आप अपनी अंदरूनी ताकत को मजबूत कर लेते हैं तो आप इसे एक ऐसे आईने के तौर पर महसूस करने लगेंगे जो आपको सकारात्मक चीजें अपनाने के लिए प्रेरित करता है।माफ करने की भी एक कला होती है। दूसरों पर चिल्लाने से ज्यादा आप मौन रहें। हालांकि, यह बात कुछ समय लेगी मगर इसका असर दिखेगा।