Edited By Prachi Sharma,Updated: 07 Jul, 2024 08:01 AM
गुस्सा, क्रोध दुनियां में 90 % एक ऐसी भावना है जो लड़ाई-झगडे की वजह बनती है। क्या आपने सोचा है, यही गुस्सा आपको फायदा देना शुरू कर दें तो ?
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
गुस्सा, क्रोध दुनियां में 90 % एक ऐसी भावना है जो लड़ाई-झगडे की वजह बनती है। क्या आपने सोचा है, यही गुस्सा आपको फायदा देना शुरू कर दें तो ? अगर आप भी अपने गुस्से को अपनी ताकत बनाना चाहते हैं तो ये उपाय आपके लिए बेहद ही शुभ साबित होने जा रहा है। गुस्सा खराबी तब देता है जब ये अपनी सीमाओं को क्रॉस करना शुरू कर देता है। सूर्य, मंगल सारे के सारे ग्रह खराब होकर आपको गुस्सा दिलाने का काम करते हैं।
चन्द्रमा खराब वाले लोग बहुत ही इमोशनल होकर अपने गुस्से को जाहिर करते हैं। गुस्सा करने के बाद खुद को बेचारा सा शो करते हैं और रोने बैठ जाते हैं। बात-बात पर नाराज हो जाते हैं। इनका मन उदास और बैचैन रहता है। ये लोग खुद को एक्सप्रेस नहीं कर पाते हैं। चन्द्रमा खराब वाले लोग अटेंशन सीकर होते हैं। सेहत के मामले में ये लोग गर्मी, सर्दी ज्यादा फील करते हैं।
इसके बुरे प्रभाव से बचने के लिए अपने पूजा घर में चांदी के बर्तन में गंगाजल भर के रखें दें। ऐसा करने से आपकी नेगेटिव एनर्जी पॉजिटिव में बदल जाएगी।
मंगल खराब वाले लोग जब गुस्सा करते हैं तो मारपीट, चीखते-चिल्लाते हैं। एक मिनट में ये लोग ट्रिगर हो जाते हैं। खराब मंगल वाले लोग बरसों की इज्जत मिट्टी में मिला देते हैं। कुछ लोगों के जाने से ख़ुशी होती है ऐसे लोग खराब मंगल वाले होते हैं। ये चलती-फिरती टेंशन देते हैं।
उपाय के लिए तंदूर की मीठी रोटी आवारा कुत्तों को खिलाएं।
बरगद को मीठा दूध चढ़ाकर गीली मिट्टी का तिलक लगाएं।
गुरु खराब वाले लोग जब गुस्सा होते हैं, इनका गुस्सा काफी सुफोकटिंग सा होता है। ये लोग सभी की खामियां ही निकालते रहते हैं। ये थोड़ा मोटे होना शुरू हो जाते हैं।
उपाय के लिए केसर या हल्दी का तिलक अपने माथे पर लगाएं।
पीपल की सेवा करें।
शुक्र खराब वाले लोगों का सारा गुस्सा अपने पार्टनर पर ही निकलता है। दुनियां की सारी कमियां इनको अपने जीवनसाथी में ही दिखाई देती हैं। जीवनसाथी के साथ-साथ आपके जीवन की लक्जरी को भी ये गुस्सा खा जाएगा।
उपाय: साफ़ सुथरे कपड़े पहनें या फिर दही खाएं।
बेडशीट को हमेशा साफ़ रखें।
शनि खराब वाले लोगों का गुस्सा अड़ियल हो जाता है। ये लोग अपनी बात मनवा कर ही छोड़ते हैं। अड़ियलपन में ये लोग गलत फैसले ले लेते हैं।
उपाय: नहाने के पानी में दूध मिला लें। ऐसा करने से शनि बैलेंस हो जाएंगे।
राहु खराब वाले लोगों का गुस्सा जितनी जल्दी आता है, उतनी ही जल्दी चले जाता है। गुस्से में कई बार ये लोग तोड़-फोड़ भी कर देते हैं। किसी के समझाने पर ये लोग समझते नहीं हैं।
केतु खराब वाले लोग अपने गुस्से को अंदर ही अंदर दबा कर रख लेते हैं। लड़ाई के समय पर ये लोग पिछली सारी बातों को गिनवा देते हैं।
उपाय: कानों में सोना पहनें या फिर आवारा कुत्तों की सेवा करें।
बुध खराब वाले लोगों का गुस्सा बहुत खराब होता है। अपनी बात को मनवाना ही इनका एक मात्र मोटिव बन जाता है। गाली-गलोच करना इन लोगों की आदत बन जाती है।
उपाय: पिसी हुई फिटकरी से सुबह कुल्ला करें।