Edited By Niyati Bhandari,Updated: 27 Dec, 2018 05:56 PM
मेष राशि वालों के लिए नए साल का स्वागत कन्या लग्न व तुला राशि में होगा। लग्नाधिपति बुध बृहस्पति के साथ वर्ष लगन से तीसरे भाव में स्थापित हैं।
ये नहीं देखा तो क्या देखा(Video)
मेष राशि वालों के लिए नए साल का स्वागत कन्या लग्न व तुला राशि में होगा। लग्नाधिपति बुध बृहस्पति के साथ वर्ष लगन से तीसरे भाव में स्थापित हैं। साल 2019 की राशि तुला रहेगी। जिसके स्वामी शुक्र हैं। जो साल के आरंभ में चंद्रमा के साथ स्वराशिगत होकर युति बनाएंगे। इस वर्ष आप जितनी मेहनत करेंगे उतना फल प्राप्त होगा। खुद को दूसरों की नज़र में खास बनाने के लिए 2019 आपको बहुत सारे मौके देने वाला है। अपनी सूझ-बूझ से उनका लाभ प्राप्त करें। साल का आरंभ और अंत तो बहुत बढ़िया रहने वाला है। मध्य में उतार-चढ़ाव रहेंगे। आइए जानें, कैसे रहेंगे आपके 12 महीने-
जनवरी- शत्रु आपके सामने ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे। सरकारी तथा गैर-सरकारी कामों में न सिर्फ थोड़े यत्न से कामयाबी मिलेगी, बल्कि रास्ते में आने वाली समस्याएं भी खत्म होंगी।
फरवरी- संतान से प्रेम मिलेगा। आर्थिक हालात अच्छे रहेंगे, मान-इज्जत बनी रहेगी। मनचाही यात्रा के योग बनेंगे। लव लाइफ स्ट्रांग होगी, छोटी-छोटी बातों को दिल से न लगाएं।
मार्च- आपकी सुलझी हुई सोच की तरफ हर कोई ध्यान देगा, सबके चहेते बनेंगे। धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान लगाएं। शत्रु आपके सामने ठहर न सकेंगे। रोमांस के लिए समय अच्छा है।
अप्रैल- सितारे नुक्सान-परेशानी, उलझनों तथा खर्चों वाले हैं। किसी भी काम को जल्दबाजी में फाइनल न करें, वर्ना बाद में उसमें कोई समस्या पैदा हो जाएगी। वैवाहिक जीवन वालों के लिए परिस्थितियां ज्यादा अनुकूल रहेंगी।
मई- अदालती कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी। स्वभाव में क्रोध बना रहेगा, खुद पर कंट्रोल रखें। आमतौर पर कदम बढ़त की तरफ बढ़ेंगे। पार्टनर के साथ तीखी नोंक-झोक से प्यार बढ़ेगा।
जून- हर कदम बहुत सोच-विचार कर रखना चाहिए ताकि आप किसी समय किसी झमेले में न फंस जाएं। सफर भी टाल देना ठीक रहेगा। रिश्तेदार पूरा सहयोग करेंगे। पार्टनर आपकी ढाल बनेगा।
जुलाई- बैक बाइटिंग का शिकार हो सकते हैं। दूसरों से अपनी पर्सनल बातें शेयर न करें। सितारा सेहत के लिए ढीला, सुस्त तबीयत के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने का हौसला न रखेंगे। सफर भी न करें।
अगस्त- पूरा परहेज रखने के बावजूद भी पेट में कुछ न कुछ प्रॉब्लम रह सकती है। अपने आपको दूसरों के झमेलों से बचा कर रखना ठीक रहेगा। सफर भी न करें। जीवनसाथी आपकी भावनाओं की कद्र करेगा।
सितंबर- सितारे आपके फेवर में रहेंगे, दूसरों पर आपकी पकड़ मजबूत रहेगी। नेक कामों में ध्यान लगाएं, दूसरों का भला करने के साथ-साथ आपका खुद का अच्छा होगा। प्रेम में अहंकार को जगह न दें।
अक्टूबर- जॉब तथा कारोबारी दशा अच्छी रहेगी। सोच-समझ कर कुछ भी बोलें। ध्यान रखें, कि आपसे कोई गलत बात न हो जाए। तेज प्रभाव बना रहेगा। जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा।
नवंबर- व्यापार तथा कामकाज के कामों के लिए आपके यत्न अच्छी रिटर्न देंगे, ख़र्चों में वृद्धि होगी। फाइनेंस के कागजों पर साइन करने से पहले अच्छे से सोच-विचार करें। शीत वस्तुओं का सेवन ध्यान से करें।
दिसंबर- व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी। पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता आएगी, तालमेल बना रहेगा। जमीनी कामों को निपटाने के लिए आप जो भागदौड़ करेंगे, उसकी बढिय़ा रिटर्न मिलेगा।
इस छोटे से उपाय से कैसा भी confusion होगा दूर(video)