Edited By Niyati Bhandari,Updated: 07 Aug, 2023 07:49 AM
अयोध्या में जनवरी, 2024 में श्री राम मंदिर के उद्घाटन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के भूमि पूजन के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सोशल मीडिया पर निर्माण कार्य
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): अयोध्या में जनवरी, 2024 में श्री राम मंदिर के उद्घाटन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के भूमि पूजन के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सोशल मीडिया पर निर्माण कार्य की ताजा तस्वीरों को श्रद्धालुओं के लिए सांझा किया है।
बताया जाता है कि ट्रस्ट अब उद्घाटन अवसर के लिए भी विशेष व्यवस्था में जुट गया है। योजना है कि विपक्षी दलों के केवल उन्हीं चुनिंदा नेताओं को निमंत्रण दिया जाएगा, जो कार्यक्रम में अवश्य शामिल हों व निमंत्रण के बाद अंतिम क्षण में कार्यक्रम में आने से आनाकानी न करें।
वैसे उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विशेष रूप से शामिल रह सकते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए एस.पी.जी. पूरे परिसर की सुरक्षा को पहले से ही अपने कब्जे में लेगी। इसकी कमान खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में होगी। वे खुद इस अवसर पर मौजूद रह कर सुरक्षा का पूरा जायजा भी लेंगे।
ट्रस्ट के अनुसार चूंकि गर्भ गृह और राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर मंच पर मुख्य पुजारियों और महंत के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कुछेक अन्य वरिष्ठ नेताओं के लिए स्थान होगा, जबकि शेष नेता व अन्य श्रद्धालुओं को पंडाल में लगी कुर्सियों पर बैठना होगा। पंडाल में लगभग 5000 कुर्सियां लगाने की योजना है।