Edited By Sarita Thapa,Updated: 08 Jan, 2025 07:37 AM
महाकुंभ नगर : भारतीय वायुसेना ने वायु सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों को स्नान और ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए महाकुंभ मेले में पहली बार शिविर लगाया है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
महाकुंभ नगर : भारतीय वायुसेना ने वायु सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों को स्नान और ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए महाकुंभ मेले में पहली बार शिविर लगाया है। मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे वायुसेना के जवान, अधिकारी और भूतपूर्व सैनिक पुण्य के भागी बन सकेंगे। वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया कि वायुसेना का शिविर सेक्टर 3 में स्थापित किया गया है जोकि बड़े हनुमान जी मंदिर के नजदीक है।
शिविर में ग्रुप कैप्टन और इससे ऊपर के अधिकारियों के लिए बड़े टेंट लगाए गए हैं, वहीं विंग कमांडर और नीचे के अधिकारियों के लिए मध्यम आकार के टेंट लगाए गए हैं। सैनिकों और उनके परिवार के लिए छोटे टेंट लगाए हैं, जबकि अधिक संख्या में सैनिकों के लिए ‘डॉरमेट्री' की व्यवस्था की गई है। यह शिविर संगम से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है।