Edited By Niyati Bhandari,Updated: 31 May, 2023 09:20 AM
सिंगापु (ए.एन. आई.): सिंगापुर के सबसे पुराने हिंदू मंदिर के 39 वर्षीय भारतीय मुख्य पुजारी को मंदिर के 20 लाख सिंगापुर डॉलर (15 लाख डॉलर) से अधिक मूल्य
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
सिंगापु (ए.एन. आई.): सिंगापुर के सबसे पुराने हिंदू मंदिर के 39 वर्षीय भारतीय मुख्य पुजारी को मंदिर के 20 लाख सिंगापुर डॉलर (15 लाख डॉलर) से अधिक मूल्य के आभूषण गिरवी रखने के मामले में मंगलवार को 6 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
कंडासामी सेनापति को दिसंबर 2013 में चाइना टाऊन जिले के श्री मरिअम्मन मंदिर में एक पुजारी के रूप में हिंदू धर्मदाय बोर्ड द्वारा नियुक्त किया गया था। सेनापति ने 2016 में मंदिर के आभूषणों को गिरवी पर रखना शुरू किया। बाद में मंदिर के अन्य आभूषणों को गिरवी रखकर उससे प्राप्त धन का इस्तेमाल करके उन्हें छुड़ाया। अकेले 2016 में ही सेनापति ने 172 अवसरों पर मंदिर से सोने के 66 आभूषण गिरवी रखे थे। उसने 2016 और 2020 के बीच कई बार इसी तरह की हरकतें कीं। सेनापति को 2016 से 2020 के बीच आभूषण गिरवी रखने की दुकानों से 2,328,760 सिंगापुरी डॉलर मिले जिनमें से उसने कुछ अपने बैंक खाते में जमा किए और लगभग 1,41,000 सिंगापुरी डॉलर भारत भेजे। जून 2020 में ऑडिट के दौरान सेनापति ने मंदिर की वित्त टीम से कहा कि उसके पास खजाने की चाबी नहीं है और शायद वह भारत की यात्रा के दौरान घर पर चाबी भूल आया। सदस्यों द्वारा ऑडिट पर जोर दिए जाने के बाद सेनापति ने अपना अपराध कबूलते हुए माना कि उसने आभूषण गिरवी रखे हैं।