Indira Ekadashi story: इंदिरा एकादशी व्रत कथा सुनने और पढ़ने से पितरों को मिलेगी नरक से मुक्ति

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 28 Sep, 2024 06:51 AM

indira ekadashi story

Indira Ekadashi vrat katha 2024: इंदिरा एकादशी व्रत कथा सुनने और पढ़ने से आत्मबल और विश्वास में वृद्धि होती है, जिससे व्यक्ति कठिनाइयों का सामना करने में सक्षम होता है। इसके अलावा, परिवार में सद्भाव और एकता भी बढ़ती है। इस व्रत के माध्यम से भगवान...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Indira Ekadashi vrat katha 2024: इंदिरा एकादशी व्रत कथा सुनने और पढ़ने से आत्मबल और विश्वास में वृद्धि होती है, जिससे व्यक्ति कठिनाइयों का सामना करने में सक्षम होता है। इसके अलावा, परिवार में सद्भाव और एकता भी बढ़ती है। इस व्रत के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की कृपा और आशीर्वाद की प्राप्ति होती है, जिससे जीवन में सुख-शांति आती है। यह कथा भक्तों को धर्म, संयम और भक्ति की प्रेरणा देती है। इससे मन में सकारात्मकता और एकाग्रता बढ़ती है। श्रद्धालु इस व्रत को निभाकर पापों से मुक्ति और मोक्ष की प्राप्ति की उम्मीद करते हैं।

PunjabKesari Indira Ekadashi story

Indira Ekadashi vrat katha: सतयुग में महिष्मती नगरी का राजा इन्द्र सैन हुआ जो बड़ा पराक्रमी एवं धार्मिक था। अपने राज कार्यों के साथ ही वह जप तप आदि धार्मिक क्रियाओं में भी लगा रहता था और हरि की उपासना जरुर करता था। एक दिन आकाश मार्ग से देवर्षि नारद राजा के दरबार में आए और राजा ने अपने सिंहासन से उठकर नारद जी को प्रणाम करके उनके चरण धोए और आरती उतारकर उन का स्वागत किया। देवर्षि नारद ने भी राजा की कुशल मंगल पूछी और बताया, "मैं ब्रह्मलोक से यमलोक में गया था जहां यमराज ने मेरा खूब आदर सम्मान किया और मुझे ऊंचे आसन पर बिठाकर मेरी पूजा की। मैंने यमराज की सभा में आपके पुण्यात्मा पिता श्री का दर्शन किया।"

PunjabKesari Indira Ekadashi story
उन्होंने मुझे कहा, "महिष्मती नगरी का राजा इन्द्रसैन मेरा पुत्र है, जब आप उसे मिलोगे तो मेरा एक संदेश उसे जरूर दे देना। "

आपके पिता श्री ने कहा कि ‘पिछले जन्मों के किए किसी पापकर्म के कारण मुझे यमलोक में रहना पड़ रहा है। राजा को कहना कि आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की इंदिरा एकादशी का व्रत करके उसका पुण्य फल मेरे निमित्त दे ताकि मेरा उद्धार हो सके और मैं यमलोक से स्वर्गलोक में जा सकूं’। 

नारद जी ने कहा कि ‘ मैं भी चाहता हूं कि अपने पिता श्री को यमलोक से छुड़ाने के लिए आप यह व्रत जरूर करें।’ 

PunjabKesari Indira Ekadashi story
नारद जी ने राजा को व्रत की सारी विधि बताई। राजा इन्द्रसैन ने नारद जी के उपदेश के अनुसार ही पूरे नियम से इंदिरा एकादशी व्रत का पालन किया तथा अगले दिन द्वादशी को भगवान विष्णु जी के महाप्रसाद के साथ पितृ तर्पण तथा श्राद्ध किया और व्रत का फल अपने पिता श्री के नाम किया। व्रत के प्रभाव से आकाश से पुष्पवर्षा होने लगी तथा हरि वाहन गरुड़ जी राजा के पिता श्री को अपनी पीठ पर बिठाकर वैकुण्ठ में ले गए। राजा इन्द्र सैन ने लम्बे समय तक निष्कण्टक राज्य किया और अंत में अपना राज्य पुत्र को सौंपकर स्वयं ब्रह्मलोक में चले गए।

PunjabKesari Indira Ekadashi story
देवर्षि नारद कहते हैं ये व्रत इतना पुण्यकारी है कि इसके पुण्यफल के प्रभाव से पितरों का उद्धार हो जाता है तथा जीव के सभी प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं। इस दिन व्रत की कथा श्रवण करने, कीर्तन करने, सच्चे भाव से तुलसी और पीपल को जल चढ़ाने, मंदिर में दीपदान करने से सभी प्रकार के दैहिक, दैविक और भौतिक ताप मिट जाते हैं। 

PunjabKesari Indira Ekadashi story

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!