Inspirational Context: क्या आपका व्यवहार आपके पद से बड़ा है ? जानें इस कहानी में

Edited By Prachi Sharma,Updated: 23 Apr, 2025 02:28 PM

inspirational context

एक राजा अपने देश की आंतरिक दशा जानने के लिए वेश बदलकर जनता के बीच जाया करता था। एक दिन वह ऐसी जगह जा पहुंचे, जहां से वापसी का रास्ता उन्हें मालूम नहीं था।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Context: एक राजा अपने देश की आंतरिक दशा जानने के लिए वेश बदलकर जनता के बीच जाया करता था। एक दिन वह ऐसी जगह जा पहुंचे, जहां से वापसी का रास्ता उन्हें मालूम नहीं था।

 वहां उन्होंने किसी हवलदार को सरकारी वर्दी पहने देखा तो उससे पूछा, “महोदय मुझे शहर के चौक का रास्ता बता दीजिए।” 

हवलदार अकड़ कर बोला, “मूर्ख ! मैं सरकारी कर्मचारी हूं। मेरा काम रास्ता बताना नहीं है।” 

राजा ने विनम्रता से पूछा, “महोदय ! यदि सरकारी आदमी ही किसी यात्री को रास्ता बता दे, तो कोई हर्ज नहीं है। वैसे क्या आप सिपाही हैं ?”

हवलदार बोला, “नहीं, उससे ऊंचा।” 

राजा बोले, “तब क्या नायक हैं ?” हवलदार बोला, “उससे भी ऊंचा।”

 राजा ने पूछा, “आप हवलदार हैं ?” हवलदार बोला, “हां। पर तू इतनी पूछताछ क्यों कर रहा है ?” 

राजा ने कहा, “मैं भी सरकारी आदमी हूं।” 

हवलदार ने पूछा, “क्या तुम नायक हो ?” राजा बोले, “नहीं, उससे ऊंचा।”
हवलदार बोला, “हवलदार हो ?” राजा बोले, “उससे भी ऊंचा।” 

हवलदार बोला, “कप्तान ?” राजा ने कहा, “उससे भी ऊंचा।”

अब हवलदार घबराने लगा। 

उसने पूछा, “आप मंत्री जी हैं ?” 

राजा ने कहा, “भाई ! बस एक सीढ़ी और बाकी है।” अब हवलदार ने गौर से देखा तो पता चला कि ये तो राजा हैं। उसके होश उड़ गए। वह राजा के पैरों पर गिर पड़ा और अपने अपराध की क्षमा मांगने लगा।

 राजा ने हवलदार को समझाते हुए कहा, “भाई‌ ! तुम पद की दृष्टि से कुछ भी हो, परन्तु व्यवहार की कसौटी पर बहुत नीचे हो। जो जितना नीचे होता है, उसमें उतना ही अहंकार होता है और वह उतना ही अकड़ता है। यदि ऊंचा बनना चाहते हो तो पहले मनुष्य बनो, सहनशील और विनम्र बनो। अपनी अकड़ कम करो क्योंकि तुम जनता के सेवक हो।” हवलदार को अपनी गलती समझ आ चुकी थी।


 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!