Inspirational Context: कला या छल ? जब एक मूर्तिकार ने यमदूतों को कर दिया हैरान !

Edited By Prachi Sharma,Updated: 24 Apr, 2025 11:16 AM

inspirational context

एक गांव में एक मूर्तिकार रहता था। ऐसी मूर्तियां बनाता था जिन्हें देखकर हर किसी को मूर्तियों के जीवित होने का भ्रम हो जाता था। आसपास के सभी गांवों में उसकी प्रसिद्धि थी। लोग उसकी मूर्तिकला के कायल थे इसलिए उस मूर्तिकार को अपनी कला पर बड़ा घमंड था।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Context: एक गांव में एक मूर्तिकार रहता था। ऐसी मूर्तियां बनाता था जिन्हें देखकर हर किसी को मूर्तियों के जीवित होने का भ्रम हो जाता था। आसपास के सभी गांवों में उसकी प्रसिद्धि थी। लोग उसकी मूर्तिकला के कायल थे इसलिए उस मूर्तिकार को अपनी कला पर बड़ा घमंड था।

जीवन के सफर में एक वक्त ऐसा आया जब उसे लगने लगा कि अब उसकी मृत्यु होने वाली है। उसे जब लगा कि वह ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह पाएगा तो वह परेशानी में पड़ गया। यमदूतों को भ्रमित करने के लिए उसने एक योजना बनाई। उसने हू-ब-हू अपने जैसी 10 मूर्तियां बनाईं और खुद उन मूर्तियों के बीच जाकर बैठ गया।

PunjabKesari Inspirational Context

जब यमदूत उसे लेने आए तो एक जैसी 11 आकृतियों को देखकर दंग रह गए। वे उस मूर्तिकार को पहचान ही नहीं पा रहे थे कि उन मूर्तियों में से असली मनुष्य कौन है? वे सोचने लगे अब क्या किया जाए ? अगर मूर्तिकार के प्राण नहीं ले सके तो सृष्टि का नियम टूट जाएगा और सत्य परखने के लिए मूर्तियों को तोड़ा गया तो कला का अपमान होगा।

अचानक एक यमदूत को मानव स्वभाव के सबसे बड़े दुर्गुण अहंकार को परखने का विचार आया। 

उसने मूर्तियों को देखते हुए कहा, “कितनी सुंदर मूर्तियां बनी हैं, लेकिन मूर्तियों में एक कमी है। काश मूर्तियां बनाने वाला मेरे सामने होता तो मैं उसे बताता मूर्तियां बनाने में क्या गलती हुई है।”

PunjabKesari Inspirational Context

यह सुनकर मूर्तिकार का अहंकार जाग उठा। 

उसने सोचा मैंने अपना पूरा जीवन मूर्तियों को बनाने में समर्पित कर दिया, भला मेरी मूर्तियों में क्या गलती हो सकती है ?

 वह बोल उठा, “कैसी कमी ?” 

झट से यमदूत ने उसे पकड़ लिया और कहा,  “बस यही गलती कर गए तुम अपने अहंकार में कि बेजान मूर्तियां बोला नहीं करतीं।”

PunjabKesari Inspirational Context

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

190/10

19.2

Punjab Kings

Chennai Super Kings are 190 all out with 4 balls left

RR 9.90
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!