Inspirational Story: आपका भी गुस्सा हो जाएगा 10 मिनट में गायब, रोजाना करना होगा ये काम

Edited By Prachi Sharma,Updated: 27 Sep, 2024 03:14 PM

inspirational story

एक महिला को बात-बात पर गुस्सा आ जाता था। उसकी इस आदत से पूरा परिवार परेशान था। उसकी वजह से परिवार में कलह का माहौल बना रहता था।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

एक महिला को बात-बात पर गुस्सा आ जाता था। उसकी इस आदत से पूरा परिवार परेशान था। उसकी वजह से परिवार में कलह का माहौल बना रहता था। 

एक दिन उस महिला के दरवाजे पर एक साधु आया। महिला ने साधु को अपनी समस्या बताई।

PunjabKesari  Inspirational Story

 उसने कहा, “महाराज! मुझे बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है। मैं चाहकर भी अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं रख पाती। कोई उपाय बताइए।”

साधु ने अपने झोले से एक दवा की शीशी निकाल कर उसे दी और बताया कि जब भी गुस्सा आए इसमें से चार बूंदें दवा अपनी जीभ पर डाल लेना। 10 मिनट तक दवा को मुंह में ही रखना है। 10 मिनट तक मुंह नहीं खोलना है, नहीं तो दवा असर नहीं करेगी।

महिला ने साधु के बताए अनुसार दवा का प्रयोग शुरू किया। 7 दिन में ही उसकी गुस्सा करने की आदत छूट गई। 7 दिन बाद वह साधु फिर उसके दरवाजे पर आया तो महिला उसके पैरों में गिर पड़ी। 

PunjabKesari  Inspirational Story

उसने कहा, “महाराज ! आपकी दवा से मेरा क्रोध गायब हो गया। अब मुझे गुस्सा नहीं आता और मेरे परिवार में शांति का माहौल रहता है।”

तब साधु महाराज ने उसे बताया कि वह कोई दवा नहीं थी। उस  शीशी में केवल पानी भरा था। गुस्से का इलाज केवल चुप रह कर ही किया जा सकता है क्योंकि गुस्से में व्यक्ति उलटा-सीधा बोलता है जिससे विवाद बढ़ता है। इसलिए गुस्से का इलाज केवल मौन है।

PunjabKesari  Inspirational Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!