क्या आप भी चिंता के दीमक से अनजान हैं तो जानिए इसके भयानक प्रभाव

Edited By Sarita Thapa,Updated: 26 Apr, 2025 02:17 PM

inspirational story

Inspirational Story: दो वैज्ञानिक बातचीत कर रहे थे। उनमें एक वृद्ध और एक युवा था। वृद्ध वैज्ञानिक ने कहा,  “चाहे विज्ञान कितनी भी प्रगति क्यों न कर ले, लेकिन वह अभी तक ऐसा कोई उपकरण नहीं ढूंढ पाया जिससे चिंता पर लगाम कसी जा सके।”

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: दो वैज्ञानिक बातचीत कर रहे थे। उनमें एक वृद्ध और एक युवा था। वृद्ध वैज्ञानिक ने कहा,  “चाहे विज्ञान कितनी भी प्रगति क्यों न कर ले, लेकिन वह अभी तक ऐसा कोई उपकरण नहीं ढूंढ पाया जिससे चिंता पर लगाम कसी जा सके।”

PunjabKesari Inspirational Story

युवा वैज्ञानिक मुस्कुराते हुए बोला, “आप भी कैसी बातें करते हैं। अरे चिंता तो मामूली-सी बात है। भला उसके लिए उपकरण ढूंढने में समय क्यों नष्ट किया जाए?” 

वृद्ध वैज्ञानिक ने कहा, “चिंता बहुत भयानक होती है। यह व्यक्ति का सर्वनाश कर देती है।” लेकिन युवा वैज्ञानिक उनसे सहमत नहीं हुआ। वृद्ध वैज्ञानिक उसे अपने साथ घने जंगलों की ओर ले गए। एक विशालकाय वृक्ष के आगे वे खड़े हो गए। 

युवा वैज्ञानिक बोला, “आप मुझे यहां क्यों लाए हैं?” वृद्ध वैज्ञानिक ने कहा, “जानते हो, इस वृक्ष की उम्र चार सौ वर्ष बताई गई है।” 

युवा वैज्ञानिक बोला, “अवश्य होगी।” वृद्ध वैज्ञानिक ने समझाते हुए कहा, “इस वृक्ष पर चौदह बार बिजलियां गिरीं। चार सौ वर्षों से अनेक तूफानों का इसने सामना किया।” 

अब युवा वैज्ञानिक ने झुंझला कर कहा, “आप साबित क्या करना चाहते हैं?”

PunjabKesari Inspirational Story

वृद्ध वैज्ञानिक बोले, “धैर्य रखो। यहां आओ और देखो कि इसकी जड़ में दीमक लग गया है। दीमक ने इसकी छाल को कुतर-कुतर कर तबाह कर दिया है।” 

युवा वैज्ञानिक ने पूछा, “अब निष्कर्ष तो बताइए।”

वृद्ध वैज्ञानिक बोले, “जिस तरह यह विशाल वृक्ष बिजली से नष्ट नहीं हुआ, तूफान से धराशायी नहीं हुआ लेकिन मामूली दीमक उसे चट कर गया, उसी तरह चिंता का दीमक भी एक सुखी और ताकतवर व्यक्ति को चट कर जाता है।” युवा वैज्ञानिक उनसे सहमत हो गया।

PunjabKesari Inspirational Story

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

10/1

2.0

Delhi Capitals

Punjab Kings are 10 for 1 with 18.0 overs left

RR 5.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!