Edited By Prachi Sharma,Updated: 28 May, 2024 07:21 AM
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा व विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) के महानिदेशक टैड्रोस एडनोम घेब्रियास ने जेनेवा में आयोजित ‘वॉक द टॉक’ योग सत्र कार्यक्रम
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जेनेवा (ए.एन.आई.): अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा व विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) के महानिदेशक टैड्रोस एडनोम घेब्रियास ने जेनेवा में आयोजित ‘वॉक द टॉक’ योग सत्र कार्यक्रम में योग आसन किए।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक पोस्ट में कहा-भारत, संयुक्त राष्ट्र जेनेवा व डब्ल्यू.एच.ओ. द्वारा स्विट्जरलैंड के जेनेवा में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पिछले वर्ष, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 9वें संस्करण को चिन्हित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के लॉन में एक विशेष योग सत्र का नेतृत्व किया था। पी.एम. मोदी द्वारा प्राचीन भारतीय फिटनैस दिनचर्या का उत्सव मनाने के लिए एक दिन समर्पित करने के प्रस्ताव के बाद हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।